Nawada News: पीएम मोदी के नवादा आने से ग्रामीणों का हो गया भला, लोगों में खुशी की लहर; लेकिन करनी पड़ी फसल की कटाई
PM Modi Nawada Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से नवादा के आसपास के गांव वालों का भला हो गया। कुन्ती नगर के आस-पास के गांव में जानेवाले पथ का ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नवादा। Nawada News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से आसपास के गांव वालों का भला हो गया। कुन्ती नगर के आस-पास के गांव में जानेवाले पथ का पक्कीकरण हुआ, साथ ही एक अन्य मार्ग भी मिल गया है। पिपरपांती, चुटकिया बिगहा, घंघौली आदि जाने का मार्ग जर्जर हो चुका था, जो पीएम-सीएम के आगमन को देखते हुए पक्का करते हुए कालीकरण किया गया है।
इन गांवों में जाने के लिए नवादा-नारदीगंज पथ से रास्ता था, लेकिन कार्यक्रम को देखते हुए बुधौल स्थित बस स्टैंड वाले मार्ग से भी एक वैकल्पिक रास्ता निकाला गया है। कार्यक्रम स्थल के पास कई एकड़ में गेंहू की फसल लगी थी। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जिला कृषि विभाग द्वारा कंबाइड हार्वेस्टर लगाकर फसल कटाई कर दी गई। किसानों का भला हो गया।

घंघौली के युवा किसान राजेश कुमार ने कहा कि पीएम के आने से इतना काम हो गया है। अब आने के बाद पूरे जिले को क्या फायदा होगा, यह देखना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।