मलेरिया व डेंगू के खात्मे को लेकर छिड़काव शुरू
सदर अस्पताल परिसर में मलेरिया व डेंगू मछर नहीं पनपे इसके लिए मछरनाशक दवा का छिड़काव शुरू
सदर अस्पताल परिसर में मलेरिया व डेंगू मच्छर नहीं पनपे इसके लिए मच्छरनाशक दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। शनिवार को मलेरिया विभाग की ओर से अस्पताल में छिड़काव कराया गया। इससे पहले नगर में कुछ जगहों पर दवा का छिड़काव किया गया है। इस बारे में एसीएमओ डॉ. उमेश चंद्र ने बताया कि सोमवार से नगर के अन्य जलजमाव वाले हिस्से में भी मच्छरनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से लार्बिसाइट मच्छर को मारने के लिए दवा छिड़का जा रहा है। इसके बारे में डॉ. चंद्रा ने बताया कि मच्छर का जो लारवा होता है उसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है। यही लारवा विकसित होकर मच्छर बन जाता है। उन्होंने आम लोगों से भी कहा कि घर के अंदर व बाहर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। जमा हुए पानी पर केरोसिन या मोबिल तेल का छिड़काव कर दें। रात में सोते समय सभी लोग मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। इन तरीकों से भी मलेरिया या डेंगू से बचा जा सकता है। नगर में मच्छरनाशक दवा का छिड़काव कराने को लेकर कहा कि नगर परिषद को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। नगर के गली-मोहल्लों में मच्छरनाशक दवा का छिड़काव कराने की जवाबदेही नगर निकायों की होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।