Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नवादा रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट पर RPF

    India Pakistan News पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नवादा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ और रेल पुलिस स्टेशन के प्लेटफॉर्म और परिसर में कड़ी निगरानी रख रही है। यात्रियों के बैग की जांच की जा रही है और संदिग्धों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं।

    By Piyush Pandey Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 08 May 2025 10:51 PM (IST)
    Hero Image
    यात्री के बैग की जांच करते पुलिस कर्मी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, नवादा। पहलगाम में हुए आतंकी हमला और उसके बाद की स्थिति के बाद रेल प्रशासन सतर्क है। नवादा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है।

    नवादा स्टेशन के प्लेटफॉर्म से लेकर पूरे परिसर में आरपीएफ और रेल थाना पुलिस पैनी नजर रख रही है। आरपीएफ और रेल थाना पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है।

    गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे दैनिक जागरण की टीम नवादा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल करने पहुंची। जहां एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष यात्री अपने समान के साथ ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में आरपीएफ थाना नवादा में पदस्थापित जवान रविशंकर प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों की बैग जांच करते दिखे। इसके साथ ही इधर-उधर बेवजह घूमने वालों को रोककर पूछताछ कर रहे थे।

    आरपीएफ जवान ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद स्टेशन पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है। चौबीस घंटे आरपीएफ और रेल पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।

    संदिग्धों पर रखी जा रही विशेष नजर

    स्टेशन आने-जाने वाले सभी लोगों की बैग आदि जांच किए जा रहे हैं। प्लेटफॉर्म समेत पूरे परिसर में संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ट्रेन पर यात्रियों के चढ़ने और उतरने के समय भी ध्यान दिया जा रहा है।

    दूसरे जगह से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। बिना टिकट के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश किसी को नहीं दिया जा रहा है।

    सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पूरी तरह अलर्ट

    अधिकारी विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देश पर नवादा स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चौबीस घंटे आरपीएफ थाना की पुलिस स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात रहती है। यात्रियों के बैग आदि की विशेष जांच की जा रही है। संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पूरी तरह अलर्ट है। महेंद्र कुमार, एसआई, आरपीएफ थाना नवादा।

    यह भी पढ़ें-

    'पाकिस्तान की मिसाइल ध्वस्त करने के लिए सेना का अभिनंदन', सम्राट चौधरी बोले- सावधान रहें लोग