India Pakistan News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नवादा रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट पर RPF
India Pakistan News पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नवादा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ और रेल पुलिस स्टेशन के प्लेटफॉर्म और परिसर में कड़ी निगरानी रख रही है। यात्रियों के बैग की जांच की जा रही है और संदिग्धों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं।
संदिग्धों पर रखी जा रही विशेष नजर
सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पूरी तरह अलर्ट
अधिकारी विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देश पर नवादा स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चौबीस घंटे आरपीएफ थाना की पुलिस स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात रहती है। यात्रियों के बैग आदि की विशेष जांच की जा रही है। संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पूरी तरह अलर्ट है। - महेंद्र कुमार, एसआई, आरपीएफ थाना नवादा।
यह भी पढ़ें-
'पाकिस्तान की मिसाइल ध्वस्त करने के लिए सेना का अभिनंदन', सम्राट चौधरी बोले- सावधान रहें लोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।