Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइंस प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2015 08:53 PM (IST)

    नवादा। सीबीएसई विद्यालय दयाल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को साइंस प्रदर्शनी लगाई गई। इसमे

    नवादा। सीबीएसई विद्यालय दयाल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को साइंस प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें विद्यालय के नये छह से ऊपर के विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक तुलसी दयाल ने प्रदर्शनी उद्घाटन तथा निरीक्षण किया। निदेशक श्री दयाल स्वयं प्रत्येक समूह के पास गए और उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों के अभिभावक तथा अन्य आगन्तुक उन होनहार छात्रों के प्रतिभा और रचनात्मक कार्यों पर आश्चर्यचकित थे। इस साइंस मेला के प्रमुख प्रोजेक्ट कूड़े-कचरे से विद्युत उत्पादन, भूकंप की पूर्व सूचना देने वाला अलार्म, समुद्री लहरों से उर्जा का उत्पादन स्मार्ट सिटी इत्यादि प्रमुख थे। अन्य माडल में शामिल थे। इलेक्ट्रानिक ट्रेन, इलेक्ट्रीक इनर्जी का उत्पादन, सोलर इनर्जी का उपयोग, वायु प्रदूषण नियंत्रण तथा अन्य सभी प्रदर्शनी का आगन्तुकों ने प्रशंसा की। मौके पर निदेशक श्रीदयाल ने प्रतिभाओं को निखारने तथा उत्कृष्ट शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता जताई।