सागरमल कॉलेज का परीक्षा केंद्र संत जोसफ में शिफ्ट
इंटर परीक्षा के दौरान कदाचार को लेकर सुर्खियों में आया नगर के सेठसागरमल अग्रवाल महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र को रद कर उसे पार नवादा स्थित संत जोसे ...और पढ़ें

नवादा। इंटर परीक्षा के दौरान कदाचार को लेकर सुर्खियों में आया नगर के सेठसागरमल अग्रवाल महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र को रद कर उसे पार नवादा स्थित संत जोसेफ स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। अब 20 फरवरी से सागरमल कॉलेज केंद्र की छात्राओं को संत जोसेफ स्कूल में परीक्षा देनी होगी। डीएम मनोज कुमार की अनुशंसा पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने यह कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि 16 फरवरी को सेठसागरमल कॉलेज केंद्र में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान डीएम-एसपी ने निरीक्षण किया था। इस क्रम में कॉलेज में बड़े पैमाने पर कदाचार का ²श्य सामने आया था। सामुहिक नकल के आरोप में 32 छात्राओं को परीक्षा से निष्कासित किया गया था। जिसके बाद डीएम ने 16 फरवरी को उक्त केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा को रद करने की अनुशंसा की थी। डीएम की अनुशंसा पर बिहार बोर्ड उस केंद्र के पहली पाली की भौतिकी व योगा की परीक्षा को रद कर चुकी है। फिलहाल, रद परीक्षा की पुनर्परीक्षा के संबंध में बोर्ड से कोई सूचना नहीं दी गई है। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर पुनर्परीक्षा होगी।
निलंबित हुए केंद्राधीक्षक व वीक्षक
- सेठसागरमल कॉलेज परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक यमुना प्रसाद व 16 वीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने बताया कि 16 फरवरी को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान डीएम के निरीक्षण में उक्त केंद्र पर भारी पैमाने पर कदाचार करते पाया गया था। जिसके बाद केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया था। डीईओ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर अब प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जाएगी, लेकिन सभी को निलंबित कर दिया गया है।
पांचवें दिन 18 परीक्षार्थी निष्कासित
- इंटर परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को नकल के आरोप में 18 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। डीएम मनोज कुमार ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा उन्होंने स्वयं दो छात्रों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि कुल 18 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि केएलएस कॉलेज से 2, बीके साहू विद्यालय वारिसलीगंज से 1, इंटर स्कूल आंती से 2, गंगा रानी सिन्हा कॉलेज से 1, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल से 1, मानस भारती से 6, उच्च विद्यालय केंदुआ से 1, गांधी स्कूल से 2 तथा सीताराम साहू कॉलेज से 2 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में कुल 27941 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 509 छात्र अनुपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली में 3709 उपस्थित तथा 109 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।