Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nawada News: RTPS काउंटर पर ऑनलाइन सेवाएं एक हफ्ते से बंद, आम लोग परेशान

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:58 PM (IST)

    रजौली प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन सेवाएं एक हफ्ते से बंद हैं। जाति आय और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोग परेशान हैं खासकर छात्र और सरकारी योजनाओं के लाभार्थी। तकनीकी खराबी के कारण कामकाज रुका हुआ है जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द सेवाएं बहाल करने की मांग की है ताकि उनके ज़रूरी काम न रुकें।

    Hero Image
    रजौली प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन सेवाएं एक हफ्ते से बंद हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रजौली। रजौली प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पिछले एक सप्ताह से ऑनलाइन सेवा बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग जाति, आय, आवासीय समेत अन्य जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को हो रही है। उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने या प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे उनके कई काम अटके हुए हैं।

    इस बारे में जब अंचलाधिकारी गुफरान मजहरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण आरटीपीएस काउंटर का काम बंद है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

    लोगों ने प्रशासन से जल्द सुविधा शुरू करने की मांग

    स्थानीय कौशल कांत, अक्षय कुमार, रुद नारायण, बिनीत कुमार, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार समेत दर्जनों छात्रों ने प्रशासन से इस समस्या का अविलंब समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने में और देरी होगी, जिससे उनके कई जरूरी काम रुक जाएंगे।