Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:28 PM (IST)
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नवादा जिले में दो सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं पर कुल 5136.235 लाख रुपये खर्च होंगे। एनएच-20 से गोपालपुर मोड़ होते हुए कुलना और खनवां से सिरदला तक की सड़कों का विकास किया जाएगा। इन सड़कों के बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
जागरण संवाददाता, नवादा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच आवागमन को सुलभ और सुरक्षित बनाने की नीति के तहत पथ प्रमंडल, नवादा के अंतर्गत दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को मंजूरी प्रदान की गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दोनों परियोजनाओं पर कुल 5136.235 लाख (इक्यावन करोड़ छत्तीस लाख तेईस हजार पांच सौ) रुपये की लागत आएगी। यह जानकारी जिला भाजपा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शनिवार को दी गई।
एनएच-20 से गोपालपुर मोड़ होते हुए कुलना तक की कुल 5.40 किमी. लंबी सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा। इस कार्य पर कुल 2419.145 लाख (24 करोड़ उन्नीस लाख चौदह हजार पांच सौ) रुपये की लागत आएगी। यह मार्ग शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ता है। इसके चौड़ीकरण और मजबूतीकरण से यातायात को रफ्तार और यात्रा सुगम होगी।
वहीं, खनवां से सिरदला तक की 12.10 किमी. लंबी सड़क को भी आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना पर 2717.09 लाख (सत्ताईस करोड़ सत्रह लाख नौ हजार) रुपये खर्च होंगे। यह दोनों मार्ग नवादा जिले के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों को आपस में जोड़ते हैं।
आवागमन की कठिनाईयां होंगी दूर
अभी इन सड़कों की स्थिति संकरी और खराब है। इससे आमजन को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इनके सुदृढ़ीकरण से क्षेत्रीय आवागमन, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को बेहतर बनेगा।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया तकनीकी स्वीकृति के उपरांत ही आरंभ की जाएगी। यदि संबंधित पथ (ओपीरमसी) के अंतर्गत आते हों, तो उन्हें विलोपित करने के बाद ही निर्माण कार्य कराया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम व डिप्टी सीएम के प्रति आभार जताया इन दो सड़कों के कायापलट होने को लेकर बनी योजना के बारे में भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आभार प्रकट करते हुए कहा की इन योजनाओं से न केवल स्थानीय लोगों की यातायात सुगम होगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के अवसर भी सृजित होंगे।
बधाई देने वालों में वारिसलीगंज की विधायिका अरुणा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, निर्वतमान अध्यक्ष संजय मुन्ना, महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा, अरविन्द गुप्ता, गौरव शांडिल्य, नंदकिशोर चौरसिया उपाध्यक्ष विनोद भोली, तेजस सिन्हा, मुकेश कुमार, मीडिया प्रभारी गुलशन कुमार, मनीष सिन्हा,विकास सोलंकी आदि शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।