Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओड़ो स्टेशन पर सिग्नल व क्रॉसिग सिस्टम जल्द होगा दुरूस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Aug 2019 08:18 AM (IST)

    तिलैया-राजगीर रेलखंड पर स्थित ओड़ो स्टेशन का निरीक्षण रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को किया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने रिले रूम पैनल रूम एमएस रूम समेत अन्य कमरे का निरीक्षण कर पूरी स्थिति का रिपोर्ट तैयार किया।

    Hero Image
    ओड़ो स्टेशन पर सिग्नल व क्रॉसिग सिस्टम जल्द होगा दुरूस्त

    तिलैया-राजगीर रेलखंड पर स्थित ओड़ो स्टेशन का निरीक्षण रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को किया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने रिले रूम, पैनल रूम, एमएस रूम समेत अन्य कमरे का निरीक्षण कर पूरी स्थिति का रिपोर्ट तैयार किया। टीम में रेलवे के उपमुख्य सिग्नल दूर संचार अभियंता, निर्माण( दानापुर), सहायक संकेत दूर संचार अभियंता एके सिंह कुशवाहा, वरीय सिग्नल अभियंता, (निर्माण महेंद्रू घाट पटना) के अलावा सिंह इंटर प्राइजेज कंपनी के एमडी रंजन कुमार सिंह, संजीव कुमार, रितु कुमार आदि शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस वर्ष 2014 व 2016 में स्टेशन के रिले रूम, पैनल रूम समेत अन्य रूम में विभाग के माध्यम से लगाए गए करोड़ों रुपये मूल्य के उपकरण समेत अन्य सामग्री की चोरी कर ली गई थी। जिस कारण सिग्नल सिस्टम व क्रॉसिग सिस्टम काम करना बंद कर दिया था। उसके बाद से इस रेलखंड पर बिना सिग्नल व क्रॉसिग रेल का परिचालन हो रहा है। चोरी के बाद से स्टेशन का हाल बदहाल हो गया था। अधिकारियों ने सिग्नल सिस्टम व क्रॉसिग सिस्टम को पुन: चालू करने के उद्देश्य से स्टेशन का सर्वेक्षण किया।

    बता दें कि इस रेलखंड के जेठियन स्टेशन का भी यही हाल है। वहां के सामानों की भी चोरी हो चुकी है। अधिकारीगण जेठियन स्टेशन के निरीक्षण के उपरांत ओड़ो स्टेशन पहुंचे थे। रेलवे अधिकारी के सूत्रों का कहना है कि इस बदहाल स्थिति को दो माह के अंदर सुधारकर सिग्नल सिस्टम व क्रॉसिग सिस्टम को चालू कर दिया जाएगा। ओड़ो पंचायत की पूर्व मुखिया सह समाजसेवी अरविन्द मिश्र ने ओड़ो स्टेशन के सुंदरीकरण व विकास के लिए पूर्व राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा के अलावा रेलवे विभाग के डीआरएम समेत अन्य पदाधिकारियों को कई वार ज्ञापन सौंप चुके हैं। डीआरएम के द्वारा स्टेशन के विकास का आश्वासन भी दिया गया था। बता दें ओड़ो स्टेशन पर स्टेशन मास्टर समेत किसी कर्मी की पदस्थापना नहीं रहने से चोरी की घटना हुई थी। सुरक्षा की कोई व्यवस्था अब भी नहीं है।