रजौली में बड़ी वारदात टली, पिस्तौल के साथ तीन को पुलिस ने पकड़ा
रजौली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया। पुलिस ने हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया जिनमें एक बालिग और दो नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की।

संवाद सहयोगी, रजौली (नवादा)। रजौली पुलिस ने रविवार की देर शाम एक बड़ी वारदात को टालते हुए एक बालिग व दो नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया है। गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार के बल पर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बिना देर किए विशेष टीम गठित कर गोपाल नगर मोहल्ले में घेराबंदी की और तीनों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के क्रम में उन्होंने हथियार छुपाने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक ऑटोमेटिक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार लड़कों में दो नाबालिग हैं, जबकि एक बालिग युवक की पहचान गगटा गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद के पुत्र कौशल कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक रजौली स्टैंड में पिस्तौल लेकर घूम रहा है। तत्परता और मुस्तैदी दिखाते हुए टीम ने कार्रवाई की और सभी को पकड़ लिया। अन्य दो नाबालिग आरोपी सिरदलत थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस ने बरामद हथियार को जब्त कर तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। स्वास्थ्य जांच के बाद सोमवार को युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना होने से बच गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार की सजगता और कार्यकुशलता की वजह से रजौली में शांति और सुरक्षा बनी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।