Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada Crime: सो रहे थे पिता, पहले हाथ से अलग हुई उंगली....सनकी बेटे ने तलवार से वार कर पिता को मार डाला

    By Rajesh Prasad Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 12:16 PM (IST)

    नवादा जिले के बजरा गांव में एक सनकी बेटे ने संपत्ति विवाद में अपने पिता की तलवार से काटकर हत्या कर दी। मृतक अनिल कुमार सिंह आजाद थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पुत्र बबलू सिंह की तलाश जारी है। संपत्ति बंटवारे को लेकर परिवार में पहले से विवाद था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सनकी बेटे ने संपत्ति विवाद में अपने पिता की तलवार से काटकर हत्या कर दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नवादा। जिले से एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। यहां एक सनकी बेटे ने संपत्ति के लिए अपने ही पिता की तलवार से काटकर हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा गांव की है। मृतक की पहचान बजरा गांव निवासी 60 वर्षीय अनिल कुमार सिंह आजाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन हत्या के बाद आरोपी पुत्र बबलू सिंह मौके से फरार हो गया है।

    पुलिस ने तलवार बरामद कर ली है और आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आजाद को इतनी बुरी तरह काटा गया कि हाथ और अंगुली तक अलग हो गई। शरीर पर करीब चार-पांच जगहों पर वार किए गए हैं।

    मृतक के छोटे पुत्र डबलू सिंह ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण वह रात में छत पर सो रहा था, रात करीब एक बजे उसने अपने पिता की आवाज सुनी और जब नीचे आया तो उसका बड़ा भाई तलवार से पिता पर हमला कर रहा था। इस बीच वह खुद को बचाने के लिए घर से तलवार लेकर आया तो बड़ा भाई घर से भाग गया।

    पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी मारपीट व अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं, इनका लंबा आपराधिक इतिहास है।

    दिन में बेटों के बीच हुआ बंटवारा, रात में ले ली जान

    पुलिस के अनुसार परिवार में पिता, दो बेटे व दो बहु समेत चार लोग ही थे। संपत्ति व पैसे के बंटवारे को लेकर बड़े बेटे बबलू सिंह व उसके पिता के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार पंचायत में समझौता भी हुआ, लेकिन सोमवार को पिता ने दोनों बेटों बड़े बेटे बबलू सिंह व छोटे बेटे डबलू सिंह के बीच संपत्ति का बंटवारा कर दिया। जिसमें गांव के लोग व बहन, बहनोई समेत अन्य परिवार के लोग भी शामिल हुए।

    इसके बाद बड़े भाई ने कहा कि नौकरी के पैसे में मुझे भी हिस्सा दे दो। साथ ही नॉमिनी में मेरा भी नाम दे दो। दरअसल पिता अनिल कुमार सिंह आजाद टीएस कॉलेज हिसुआ में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर पदस्थापित थे। वहीं, रात करीब 1:20 बजे साले को सूचना मिली कि उसके ससुर की तलवार से हत्या कर दी गई है। इसके बाद उसने अपनी पत्नी और छोटे बच्चों को सोते समय कार में बिठाया और वहां से चला गया।

    हमले के वक्त सो रहे थे पिता

    पिता की मौत से दुखी छोटे बेटे ने बताया कि बाबूजी घर में सो रहे थे। रात में बिजली न होने के कारण उन्हें नींद नहीं आ रही थी। इसी दौरान उसके बड़े बेटे ने पिता पर हमला कर दिया। लेकिन अनिल नींद से जाग गया और उसने खुद को बचाने की कोशिश की, जिसमें पहले उसकी उंगली कट गई।

    इसके बाद सनकी बेटे ने तलवार से पिता पर लगातार हमला किया, जिससे उसके हाथ समेत शरीर के कई हिस्से कट गए। काफी खून बह गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।

    परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थाने की 112 टीम की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।

    संपत्ति विवाद को लेकर एक बेटे ने अपने पिता की रात करीब एक बजे तलवार से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तलवार बरामद कर ली है, एफएसएल की टीम भी मौके पर साक्ष्य जुटा रही है। फरार आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी पहले भी मारपीट के एक मामले में जेल जा चुका है। उसका पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।

    -अभिनव धीमान, पुलिस अधीक्षक, नवादा।

    comedy show banner