Nawada: शादी के बंधन में बंधे विनीता व राजेंद्र, इस दहेज-मुक्त साहसिक विवाह के गवाह बने स्वजन व समाज के लोग

Dowry Free Wedding in Bihar नवादा स्थित शिव मंदिर परिसर एक साहसिक विवाह का गवाह बना। नेत्रहीन राजेंद्र प्रसाद यादव की शादी धूमधाम से विनीता कुमारी से हुई। विनीता ने दृष्टिबाधित राजेंद्र को खुशी से अपना जीवनसाथी चुना। यह शादी बिना किसी दहेज के लेन-देन के संपन्न हुई।