Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम की जनसभा में उत्साह की लहर, रंग-बिरंगे नजारे और 'मोदी-मोदी' के गूंजते नारे

    By Rajesh PrashadEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Sun, 02 Nov 2025 05:40 PM (IST)

    नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भारी उत्साह देखने को मिला। लोग सुबह से ही तिरंगा और भाजपा के झंडे लेकर पहुंचे। एक छोटी बच्ची भारत माता के वेश में सबका ध्यान आकर्षित कर रही थी। 'मोदी-मोदी' के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा, जो प्रधानमंत्री के प्रति जनता के गहरे लगाव को दर्शाता है।

    Hero Image

    पीएम मोदी की नवादा रैली

    जागरण संवाददाता, नवादा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवादा जनसभा में रविवार को उत्साह और जोश का नजारा देखने को मिला। सुबह से ही लोग तिरंगा और भाजपा के झंडे लेकर सभा स्थल पहुंचे थे। मोदी के समर्थन में नारे लगाते युवाओं और कार्यकर्ताओं में खास जोश दिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभा के दौरान एक ओर लोग मोदी के कटआउट और पोस्टर के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए, तो वहीं दूसरी ओर एक छोटी बच्ची हिसुआ से चल कर आई राधिका सिंह भारत माता के वेश में तिरंगा लहराती दिखी, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मंच के सामने मौजूद युवतियों के समूह ने प्रधानमंत्री की तस्वीर और हाथों से बनाई पेंटिंग लेकर मोदी के प्रति अपना उत्साह जताया। 

    ‘मोदी-मोदी’ के नारों से वातावरण गुंजायमान

    सभा स्थल पूरी तरह देशभक्ति और जोश से सराबोर रहा। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी ‘मोदी-मोदी’ के नारों से वातावरण गुंजायमान कर रहे थे। कई कार्यकर्ता केसरिया टोपी और स्कार्फ पहनकर भारतीय जनता पार्टी के झंडे लहरा रहे थे।

    WhatsApp Image 2025-11-02 at 5.32.09 PM

    कार्यक्रम के अंत तक लोगों का जोश बरकरार रहा। मोदी के भाषण के बाद भी लोग देर तक जयकारे लगाते रहे। यह दृश्य नवादा में प्रधानमंत्री के प्रति जनता के गहरे लगाव और चुनावी उत्साह को स्पष्ट रूप से दर्शाता रहा।