सरकारी संस्थानों में नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का पालन
नवादा सरकार जहां कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अवधि में विस्तार कर रही है। पूर्व के आदेश के अनुसार शिक्षण संस्थान मंदिरमस्जिद पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रखने का आदेश है।
नवादा : सरकार जहां कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अवधि में विस्तार कर रही है। पूर्व के आदेश के अनुसार शिक्षण संस्थान, मंदिर,मस्जिद, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रखने का आदेश है। लकिन, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में इंटर और मैट्रिक का फार्म भरने के नाम पर फिजिकल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाई जा रही है।अकबरपुर बाजार में संचालित प्रोजेक्ट साधो लाल साह इंटर विद्यालय का हाल कुछ ऐसा ही दिखा। जहां इंटर और मैट्रिक के फार्म भरने के नाम पर छात्राओं को कतार में खड़ा कर दिया गया था। कतार में खड़ी एक भी छात्राएं न तो मास्क लगाए दिखी और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रही थी। ऐसे में कोरोना को हराना काफी कठिन साबित हो सकता हैं। इस बावत शिक्षक अनिल कुमार से जब बात की गई तो उनका कहना था कि फॉर्म भरने के लिए एक साथ छात्राओं के पहुंचने से इस प्रकार की स्थिति बनी है। सभी को आवश्यक निर्देश दे विद्यालय से वापस किया गया है।
दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर भी विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए छात्र छात्राओं की काफी भीड़ इकठ्ठा हो रही हैं। भीड़ में सभी लोग बिना मास्क के ही काउंटर पर खड़े दिख रहे हैं। खुद सरकार के ही कर्मचारी सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है । जिसे देखने वाला कोई नहीं हैं। बीडीओ अपने कार्यालय में बैठे हुए हैं, जबकि उनके कार्यकाल के बाहर प्रमाण पत्र बनाने के लिए भीड़ इकठ्ठा हैं। जब खुद पदाधिकारी ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है तो कोरोना को हरा पाना कठिन ही नहीं नामुमकिन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।