Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने राशन की मांग को ले किया एनएच जाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 06:34 PM (IST)

    पटना-रांची एनएच-31 को अकबरपुर थाना क्षेत्र के छह माइल के समीप बुधवार को आसपास के ग्रामीणों ने जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे दर्जनों अनुसूचित परिवारों द्वारा डीलर के माध्यम से सरकारी अनाज की मांग की जा रही थी। जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जन वितरण दुकानदार राशन-केरोसिन नहीं दे रहे हैं।

    ग्रामीणों ने राशन की मांग को ले किया एनएच जाम

    पटना-रांची एनएच-31 को अकबरपुर थाना क्षेत्र के छह माइल के समीप बुधवार को आसपास के ग्रामीणों ने जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे दर्जनों अनुसूचित परिवारों द्वारा डीलर के माध्यम से सरकारी अनाज की मांग की जा रही थी। जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जन वितरण दुकानदार राशन-केरोसिन नहीं दे रहे हैं। सूचना के बाद बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी और सीओ ओमप्रकाश भगत मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से बात की। पता चला कि वैसे परिवारों ने सड़क जाम किया है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को डीलर ने राशन देने में असमर्थता जताई थी। समझाने के बाद ग्रामीण शांत हो गए और जाम को हटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अकबरपुर ही नहीं जिले में एक बड़ी आबादी लॉकडाउन के कारण राशन के लिए तरस रही है। पात्रता रखने के बावजूद इन लोगों का नाम राशन-केरोसिन लाभुक की सूची में दर्ज नहीं है। ऐसे परिवार आए दिन पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों के दरवाजे पर पहुंच रहे हैं, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो रहा है। वैसे, सरकार ने जीविका को ऐसे परिवारों को चिह्नित करने का आदेश दिया है।