जीविका का अनुश्रवण प्रतिवेदन अब होगा ऑनलाइन
जीविका द्वारा जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का किए जाने वाले अनुश्रवण का प्रतिवेदन अब आनलाइन किया जाएगा।
नवादा। जीविका द्वारा जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का किए जाने वाले अनुश्रवण का प्रतिवेदन अब आनलाइन किया जाएगा। सभी प्रखंडों के बीइओ को यह जिम्मेवारी दी गई है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय ¨सह ने ने जारी पत्र में इस आदेश का अनुपालन इसी महीने से सुनिश्चित करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि जीविका के ग्राम संगठन के सामाजिक कार्य समिति के सदस्यों को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया था। इसके आलोक में जीविका संगठनों द्वारा स्कूलों की जांच की भी जा रही है। लेकिन उनके द्वारा प्रदत्त रिपोर्ट पर अधिकारी कुंडली मारकर बैठ जा रहे थे। अब जांच प्रतिवेदन को आनलाइन करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए आन लाइन वेब पोर्टल विकसित किया गया है। जिसमें अनुश्रवण प्रतिवेदन को बिन्दुवार फीड करना है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ¨सह जारी पत्र में कहा है कि स्कूलों के अनुश्रवण का रिपोर्ट जीविका के प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन इकाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रिपोर्ट को नियमित रूप से आन लाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराएं। इसके साथ अबतक के अनुश्रवण प्रतिवेदन को आनलाइन करने को कहा गया है। इस कार्य पर प्रति इंट्री एक रुपये देय होगा। राशि का भुगतान बिहार शिक्षा परियोजन परिषद से बीआरसी को उपलब्ध कराए गए 50 हजार रुपये से होगा। इस कार्य पर प्रतिमाह औसत 1 हजार रुपये व्यय करने को कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।