Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा में रेल कनेक्टिविटी को मिली बड़ी सौगात, किऊल-गया रेलखंड के दो लोकल स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:36 AM (IST)

    किऊल-गया रेलखंड पर दो नए हॉल्ट स्टेशनों पर गया-किऊल मेमू और झाझा-गया मेमू ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। सांसद विवेक ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया। इस सुविधा से हजारों रेल यात्रियों को लाभ होगा और स्थानीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा। यह स्थानीय लोगों की एक पुरानी मांग थी

    Hero Image
    किउल-गया रेलखंड के डेढ़गांव और गारोबिगहा हाल्ट पर ठहरेगी दो ट्रेनें (File Photo)

    संवाद सहयोगी, नवादा।  किउल-गया रेलखंड किनारे बसे डेढ़गांव और गारोबिगहा के ग्रामीणों के लिए रेलयात्रा सुविधाजनक हो गई है। इन दोनों गांवों के लिए बने हॉल्ट पर गया-किऊल मेमू (गाड़ी संख्या- 63322) एवं झाझा-गया मेमू (गाड़ी संख्याः 63315) ट्रेनों के ठहराव शुक्रवार से प्रारंभ हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय सांसद विवेक ठाकुर ने काशीचक प्रखंड के डेढ़गांव हॉल्ट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अगले स्टेशन के लिए रवाना किया। सांसद ने कहा इन ट्रेनों के ठहराव से हमारे संसदीय क्षेत्र के हजारों रेलयात्रियों को बड़ी सुविधा होगी। स्थानीय कनेक्टिविटी भी अधिक सुदृढ़ हो जाएगी।

    उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की काफी पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हो गई है। क्षेत्रीय सांसद ने दोहराया और कहा कि “मोदी की गारंटी, यानी काम पूरी होने की गारंटी।”  उन्होंने रेलवे से जुड़ने के इस लाभ के लिए क्षेत्रवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आभार व्यक्त किया।

    कार्यक्रम में वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी, भाजपा नेता मुकेश कुमार दिनकर, महामंत्री गौरव गगन शांडिल्य, भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू, पंकज कुमार, दीपक कुमार रिंकू, काशीचक प्रमुख पंकज कुमार, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित रेल पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner