Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के नवादा में कर्ज से परेशान परिवार के छह सदस्‍यों की जहर खाने से मौत, हादसा ऐसा कि स्‍तब्‍ध हो जाएंगे आप

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 11:47 AM (IST)

    बिहार के नवादा जिले से दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। वहां कर्ज से परेशान एक फल विक्रेता के पूरे परिवार ने जहर खा लिया। परिवार के सभी छह सदस्‍यों ...और पढ़ें

    Hero Image
    घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़। जागरण

    नवादा, जागरण संवाददाता। Nawada Mass Suicide: बिहार के नवादा जिला मुख्यालय स्थित न्यू एरिया गढ़ पर मोहल्ले के एक परिवार के छह लोगों ने जहर खाकर जान दे दी। घटना का कारण परिवार का कर्ज से दबा होना बताया गया है। परिवार पर महाजन के कर्ज काे बड़े ब्‍याज के साथ वापस करने का काफी दबाव था। इस कारण परेशान परिवार के सभी सदस्‍यों ने जहर खा लिया। घटना में सभी छह की मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहर खाने वालों में गृहस्‍वामी केदार लाल गुप्ता, उनकी पत्नी, बेटी 20 वर्षीय गुड़िया कुमारी, 19 वर्षीय शबनम कुमारी व 18 वर्षीय साक्षी कुमारी तथा बेटा 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार शामिल थे। सभी ने सल्‍फास की चार-चार गोलियां खाईं थीं। 

    (अस्‍पताल में भर्ती साक्षी से जानकारी लेते एसपी डा. गौरव मंगला।)

    नवादा के रजौली का रहने वाला था परिवार

    केदारनाथ गुप्‍ता का परिवार मूलतः नवादा जिला के रजौली का रहने वाला था। केदारनाथ गुप्ता नवादा में किराये के मकान में रहकर फल बेचते थे। उन्होंने किसी से अत्‍यधिक ब्‍याज पर कर्ज लिया था। उसी कर्ज को ब्‍याज सहित चुकाने में वे परेशान थे। कर्ज चुकाने के लिए लगातार बनाए जा रहे दबाव की वजह से परिवार काफी परेशान था। जब कोई रास्‍ता नहीं दिखा तो परिवार के सभी छह सदस्‍यों ने जहर खा कर जान दे दी। परिवार के सभी सदस्यों ने किराए के मकान से दूर आदर्श सोसायटी के समीप एक मजार के पास जाकर जहर खाया। 

    मौत के पहले बताई कर्ज के दबाव की बात

    घटना में दो लोगों की जहर खाने के तुरंत बाद मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर आसापास के लोगों ने जहर खाए परिवार के चार सदस्‍यों को अस्‍पताल पहुंचाया, जहां तीन ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जहर खाने वाली परिवार की 17 वर्षीय साक्षी की मौत अंत में हुई। उसने अस्‍पताल में पुलिस को दिए बयान में परिवार पर कर्ज चुकाने के दबाव की पुष्टि की।