Nawada New Railway Station: नए आलीशान भवन में शिफ्ट हुआ नवादा रेलवे स्टेशन, आज से डबल लाइन पर दौड़ेगी ट्रेनें
अंग्रेजों के समय का बना नवादा रेलवे स्टेशन अब नए भवन में शिफ्ट हो गया है। नवादा आने वाली सभी ट्रेनें आज से नए रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। नवादा का नया स्टेशन दो मंजिला है। यात्रियों की सुविधा के लिए चार अनारक्षित टिकट काउंटर दो आरक्षित टिकट काउंटर और दो अपर श्रेणी प्रतीक्षालय एक महिला व एक पुरुष के लिए अलग से बनाया गया है।

नए स्टेशन पर 4 अनारक्षित काउंटर, दो अपर श्रेणी के प्रतीक्षालय
नवादा के नए स्टेशन पर आज से रूकने लगेंगी ट्रेनें
यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड और यूपी में अब 160 KMPH की रफ्तार दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे तैयार कर रहा 412 KM लंबा खास रूट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।