Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: खरीफ सीजन में किसानों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले! नीतीश सरकार ने कर दिया एक और बड़ा एलान

    Updated: Sat, 24 May 2025 11:18 AM (IST)

    नवादा जिले में कृषि विभाग खरीफ फसल 2025 के लिए किसानों को वेबी और स्वीट कॉर्न की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इसके लिए रियायती दरों पर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना के तहत 75 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिससे जिले के 100 एकड़ क्षेत्र में खेती की जाएगी।

    Hero Image
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार। फाइल फोटो

    राजेश कुमार, नवादा। बिहार के नवादा जिले में खरीफ फसल के साथ भरपूर कैलोरी वाले फसल वेबी कार्न व स्वीट कार्न की खेती को बढ़ावा देने को लेकर कृषि विभाग ने किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने की तैयारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीफ सीजन 2025 में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए लक्ष्य को निर्धारित करते हुए कृषि विभाग से जुड़े पदाधिकारियों, उपादान विक्रेताओं, प्रगतिशील किसानों एवं प्रसार कार्यकर्ताओं को नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर बैठक भी की गई है।

    मुख्य रूप से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत वेबी कार्न व स्वीट कार्न को बढ़ावा देने के लिए कुल चार क्विंटल बीज मूल्य का 75 प्रतिशत अनुदान पर वितरण कराने का लक्ष्य मिला है। जिसे जिले के 100 एकड़ के क्षेत्र में लगाई जाएगी। इसके लिए क्लस्टर तैयार किया गया है।

    जिले में प्रथम बार इसकी खेती की जाएगी। मोटे अनाज में मक्का 700 क्विंटल इसे 10.41 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया है। दस वर्ष सेवक अवधि वाला धान अनुदानित दर पर 580 क्विंटल बीज के साथ वहीं हाइब्रिड धान 900 क्विंटल बीज का लक्ष्य है।

    इस साल जिले में 86017.95 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य

    इस बार जिले भर में लगभग 86017.95 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है। ढैंचा 515 क्विंटल बीज का लक्ष्य है जिसमें 280 क्विंटल बीज आ चुका है। अरहर 727 क्विंटल बीज का लक्ष्य दिया गया है।

    खरीफ सीजन में खेती एक नजर में

    फसल-हेक्टेयर

    • धान-86017.95
    • मक्का-3917.93
    • मड़ुआ-1171.13
    • ज्वार-6211.50
    • बाजरा-472.89
    • अरहर-3057.87
    • कुल्थी-73.56
    • उड़द-657.97
    • मूंग-451.80
    • अन्य दलहन-589.38
    • मूंगफली-228.14
    • सोयाबीन-0.62
    • तिल-190.40
    • सूर्यमुखी-74.04
    • ढैंचा-1596.43
    • सामा मिलेट-31.42
    • कौनी-23.35
    • मोटा अनाज-10.41
    • चिना-671.58
    • अन्य धारा फसल-195.15
    • कुल- 100043.52 हेक्टेयर