Nawada News: नवादा के किसानों को मिल गई गुडन्यूज, चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने कर दिया बड़ा काम
Nawada News नवादा जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है! केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की अन्न भंडारण योजना के तहत छह पैक्सों में गोदाम बनेंगे जिनकी क्षमता 5000 से 10000 मीट्रिक टन होगी। भूमि आवंटन की प्रक्रिया चल रही है और राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है। इस योजना से नवादा के किसानों को बहुत लाभ होगा।

राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से जमीन आवंटित कराने में परेशानी
पांच हजार एमटी के लिए दो एकड़ व 10 हजार एमटी के लिए चार एकड़ जमीन की जरूरत
क्या कहते हैं अधिकारी
केंद्र सरकार की सहकारिता मंत्रालय की ओर से विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को लेकर नवादा जिले के छह पैक्सों में गोदाम बनाए जाने की योजना स्वीकृत हुई है। इसे लेकर सीओ से जमीन आवंटित कराने को कहा गया है। जमीन उपलब्ध होते ही नियमानुसार कार्य शुरू करा दिया जाएगा।- संतोष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नवादा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।