Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada News: नवादा के किसानों को मिल गई गुडन्यूज, चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने कर दिया बड़ा काम

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 11:18 AM (IST)

    Nawada News नवादा जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है! केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की अन्न भंडारण योजना के तहत छह पैक्सों में गोदाम बनेंगे जिनकी क्षमता 5000 से 10000 मीट्रिक टन होगी। भूमि आवंटन की प्रक्रिया चल रही है और राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है। इस योजना से नवादा के किसानों को बहुत लाभ होगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नवादा।  नवादा जिले में अनाज उत्पादन से जुड़े किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना से नवादा जिले में छह पैक्सों में अलग-अलग क्षमता का गोदाम बनाया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे बिहार राज्य में कुल 20 पैक्सों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। इनमें से नवादा में ही छह योजना स्वीकृत कर ली गई है।

    जिला सहकारिता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के दोसूत और ठेरा, पकरीबरावां प्रखंड के डुमरावां, कौआकोल प्रखंड के खड़सारी पैक्स, अकबरपुर प्रखंड के सकरपुरा पैक्स के अलावा सिरदला प्रखंड के लौंद पैक्स में यह अन्न गोदाम बनाया जाना है।

    इनमें से कुछ गोदाम पांच हजार मिट्रीक टन तो कुछ इससे भी दोगुना दस हजार मिट्रीक टन क्षमता का बनाया जाना है। इन गोदाम निर्माण के लिए जिला प्रशासन से योजना के अनुसार जमीन आवंटित कराने के लिए विभागीय स्तर से पत्र भेजा गया है। सभी संबंधित अंचल के सीओ से यथाशीघ्र जमीन आवंटित कराने के लिए कहा गया है।

    बता दें कि नवादा जिले में अभी वर्तमान में जो गोदाम पैक्सों में हैं उनकी क्षमता 200 एमटी से लेकर एक हजार एमटी तक ही है। ऐसे में केंद्र सरकार की इस योजना से निश्चित रूप से सहकारिता और इलाके के किसानों को लाभ होगा।

    राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से जमीन आवंटित कराने में परेशानी

    सहकारिता विभाग जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराकर विभाग को रिपोर्ट भेजना चाह रही है। ताकि उसपर समय से निर्माण कार्य शुरू कराई जा सके।

    इतनी बड़ी क्षमता वाले अन्न गोदाम के बन जाने से इलाके के किसानों को बहुत लाभ होगा। इतनी क्षमता का अब तक जिले में कहीं भी गोदाम नहीं है।

    जो जानकारी है उसके अनुसार वारिसलीगंज के दोसुत और ठेरा साथ ही अकबरपुर के सकरपुरा में 10 हजार एमटी का अन्न गोदाम बनना है।

    शेष तीन चयनित पैक्सों में पांच-पांच हजार मिट्रीक टन क्षमता का अन्न गोदाम बनाया जाना है। जमीन आवंटन को लेकर यह जानकारी मिली है कि राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से जमीन उपलब्ध कराने में थोड़ी परेशानी हुई है।

    जिलाधिकारी की पहल से इस पर ध्यान दिया जा रहा है। उम्मीद है कि सभी अन्न गोदाम के लिए जल्द ही जमीन आवंटित हो जाए।

    पांच हजार एमटी के लिए दो एकड़ व 10 हजार एमटी के लिए चार एकड़ जमीन की जरूरत

    जहां पर भी पांच हजार एमटी का गोदाम बनना है उसके लिए दो एकड़ जमीन की जरूरत है। जबकि दस हजार एमटी क्षमता वाले गोदाम के लिए चार एकड़ जमीन की जरूरत है।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    केंद्र सरकार की सहकारिता मंत्रालय की ओर से विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को लेकर नवादा जिले के छह पैक्सों में गोदाम बनाए जाने की योजना स्वीकृत हुई है।  इसे लेकर सीओ से जमीन आवंटित कराने को कहा गया है। जमीन उपलब्ध होते ही नियमानुसार कार्य शुरू करा दिया जाएगा।- संतोष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नवादा।

    comedy show banner
    comedy show banner