Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बालू खनन विवाद में जमकर हुई पत्थरबाजी, 7 पुलिस और 20 ग्रामीण बुरी तरह से घायल, 34 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    By Binay Kumar Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 09:29 AM (IST)

    Nawada News बालू खनन को लेकर शुक्रवार की शाम सात बजे ग्रामीणों और पुलिस दल में झड़प के बीच पथराव हुई थी। इस घटना में थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। रात में ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार दल बल के साथ गोविंदपुर नक्सल थाना थाली अकबरपुर थाना तथा नेमदारगंज नक्सल थाना के पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गए।

    Hero Image
    बालू खनने विवाद में पुलिस पर पत्थरबाजी (जागरण)

    संवाद सूत्र, गोविंदपुर (नवादा)। बालू खनन को लेकर शुक्रवार की शाम सात बजे ग्रामीणों और पुलिस दल में झड़प के बीच पथराव हुई थी। इस घटना में थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। रात में ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार दल बल के साथ गोविंदपुर, नक्सल थाना थाली, अकबरपुर थाना तथा नेमदारगंज नक्सल थाना के पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों और पुलिस में टकराव

    इधर, गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि डुमरी करणपुर घाट पर पिछले 15 दिन से बालू घाट के मिनी मैक्सी कंस्ट्रक्शन के मुंशी शंकर यादव ने गोविंदपुर थाना में आकर आवेदन दिया कि डुमरी गांव के ग्रामीणों द्वारा बालू उठाव जो सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है।

    उसी विवाद में कुछ दिन पहले पोपलेन के ड्राईवर के साथ मारपीट की गई थी। शुक्रवार को खनन विभाग के साथ गोविंदपुर पुलिस डुमरी गांव गई। जहां विवाद के बीच पथराव होने लगा।इस पथराव से गोविंदपुर थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों का इलाज गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर किया गया।

    डुमरी गांव पुलिस छावनी में तब्दील

    तनाव को देखते हुए डुमरी गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि रात में गांव में आपस मे लड़ाई झगड़ा इसीलिए किया कि पुलिस में नाम एक दूसरे को दे दिया। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार की रात को हम सभी के घर में तांडव हुआ है।

    करीब 20 ग्रामीणों के घायल होने की बात बताई जा रही है। ग्रामीणों ने घर के अंदर सामान की तोड़फोड़ किए जाने की भी बात कही।

    लाखों रुपये के नुकसान होने की बात कही जा रही है। पंखा, आलमीरा तक को नुकसान पहुंचाया गया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाबत शनिवार को प्राथमिकी कर ली गई है। प्राथमिकी में 34 को नामजद तथा 200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस हर मसले पर जांच पड़ताल में जुटी है।