Nawada News: नवादा के इस थाना के थानाध्यक्ष की हो गई विदाई, अधिकारियों ने की जमकर तारीफ
Nawada News स्थानांतरित अपर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार को अकबरपुर थाना परिसर में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी। अपर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार को फूल माला बुके उपहार देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर उपस्थित जन प्रतिनिधि बुद्धिजीवी एवं पुलिसकर्मियों ने निवर्तमान अपर थानाध्यक्ष को ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी बताते हुए उनके कार्यकाल की प्रशंसा की। इस थाना में लगभग तीन वर्ष उनका कार्यकाल रहा।

संवाद सूत्र, अकबरपुर (नवादा)। Nawada News: स्थानांतरित अपर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार को अकबरपुर थाना परिसर में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी। अपर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार को फूल माला, बुके, उपहार देकर विदाई दी गई।
अधिकारियों ने बताया ईमानदार ऑफिसर
इस अवसर पर उपस्थित जन प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं पुलिसकर्मियों ने निवर्तमान अपर थानाध्यक्ष को ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी बताते हुए उनके कार्यकाल की प्रशंसा की।
उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपर थानाअध्यक्ष नवनीत कुमार ने कहा कि इस थाना में लगभग तीन वर्ष उनका कार्यकाल रहा। अच्छी पुलिसिंग के लिए और आप लोगों की सहयोग से नवादा पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रमोशन देते हुए सिरदला प्रखंड के परनाडाबर थाना अध्यक्ष के रूप में मुझे कमान दिया गया है।
मौके पर कई अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे
मौके पर सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार, दुर्गा पूजा शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार पांडे ,बलिया बुजुर्ग पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी, शाही गैस एजेंसी के संचालक सरोज सिंह, प्रिंस कुमार, सीटू कुमार ,आकाश चौधरी व अन्य थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।