Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 2 योजनाओं का मिल रहा खूब फायदा, CM नीतीश ने 271 करोड़ रुपये लाभार्थियों के अकाउंट में भेजे

    By mukeshp pandeyEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 13 Jun 2025 05:14 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘संकल्प’ कार्यक्रम में नवादा के लाभार्थियों के खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अं ...और पढ़ें

    Hero Image
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन व कन्या उत्थान योजना के लाभुकों के खाते में भेजी गई राशि

    जागरण संवाददाता, नवादा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘संकल्प’ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत शुक्रवार को कुल 271 करोड़ 15 लाख रुपये की धनराशि लाभार्थियों के खाते में डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) द्वारा स्थानांतरित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यक्रम के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पांच योजनाओं से कुल 61,29,548 लाभुकों ने 254 करोड़ 45 लाख 5 हजार 900 रुपये की धनराशि प्राप्त की।

    दूसरी ओर, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 85,556 लाभुकों ने 16 करोड़ 70 लाख 33 हजार रुपये की धनराशि हासिल की।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ व्यापक पैमाने पर जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। उन्होंने विभाग को निर्देशित किया कि इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाया जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

    कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवादा जिलाधिकारी रवि प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अमरनाथ कुमार समेत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों ने उपस्थिति दर्ज की। जि

    लाधिकारी ने उपस्थित पेंशन धारियों को बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जीवन प्रमाणीकरण 12 से 28 जून तक डोर-टू-डोर अभियान चलाकर किया जाएगा। उन्होंने सभी पेंशनभोगियों से समय जीवन प्रमाणीकरण करवाने की अपील की।