Nawada News: नवादा के रजौली में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Nawada News राजौली के वार्ड नंबर 3 में एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर राख हो गई। दुकान के ऊपर रहने वाले परिवार को भी आग से काफी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

संवाद सहयोगी, रजौली (नवादा)। Nawada News: बुधवार की रात्रि में रजौली नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 ब्लाक रोड स्थित हरि दर्शन बैटरी दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते हीं देखते पूरा दुकान धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटे देखकर दुकान के ऊपर रह रहे परिवार पूरी तरह से डर गए। अपने परिजनों को सूचना दी।
जिसके बाद डायल 112 की टीम और अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार व एसआइ अखिलेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गई।
रात में आग लगने की खबर जैसे-जैसे लोगों के पास पहुंची लोग आग लगने वाली जगह पर पहुंचकर अगल-बगल के घरों से किसी तरह से पानी लाकर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करते दिखे।
फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटे भर मशक्कत करने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया।अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना घट सकती थी।क्योंकि इस बिल्डिंग में एक पूरा परिवार रह रहा था और उनके दरवाजे से सटे हुए भयंकर आग लगी हुई थी।
उस परिवार का पिछले फ्लैट में जो भी सामान था वह भी आग से जल चुका है। इस आग की घटना में हरी दर्शन बैटरी दुकान का लाखों का सामान जल गया ।
फायर ब्रिगेड को दिए गए लिखित आवेदन में हरि दर्शन बैटरी दुकान के संचालक कमलेश प्रसाद ने बताया है कि उनकी दुकान में बैटरी और बाइक का पार्ट्स रखा हुआ था। जिसका लगभग मूल्य पांच लाख रुपया है,वह जल गया है।
उनके बगल के दिनेश कुमार की जनरल स्टोर में 50 हजार रुपया का सामान जल गया है।अग्निशमन पदाधिकारी रामअवध सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
Bihar News: सुपौल से दिल्ली जा रही बस में लगी भीषण आग, मची चीख-पुकार; 125 यात्री थे सवार
Khagaria News: खगड़िया में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से 2 सगे भाई जिंदा जले
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।