Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए एसपी सोमवार को दे सकते हैं योगदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 28 Apr 2018 09:03 PM (IST)

    सरकार द्वारा अधिसूचित नवादा के नए एसपी हरि प्रसाद सोमवार को अपना योगदान दे सकते हैं। इसी दिन स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित होगा।

    नए एसपी सोमवार को दे सकते हैं योगदान

    नवादा। सरकार द्वारा अधिसूचित नवादा के नए एसपी हरि प्रसाद सोमवार को अपना योगदान दे सकते हैं। इसी दिन स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित होगा। संभव है कि जिले से स्थानांतरित तीन अन्य अधिकारियों एसडीएम सदर राजेश कुमार, एसडीएम रजौली शंभु शरण पांडेय और एसडीपीओ रजौली उपेंद्र कुमार को भी उसी समारोह में विदाई दी जाए। इस बीच नए पदाधिकारियों के योगदान की भी चर्चा है। एसडीएम सदर के पद पर जाने पहचाने चेहरे अनु कुमार योगदान देंगे। वे लंबे समय तक जिले में वरीय उप समाहर्ता के पद पर रह चुके हैं। जबकि एसडीएम रजौली के पद पर चंद्रशेखर आजाद और एसडीपीओ रजौली के पद पर संजय कुमार योगदान देंगे। स्थानांतरित अधिकारियों की विदाई और नए का स्वागत करने की तैयारियां कई स्तर पर चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------------

    41 वें एसपी होंगे हरि प्रसाद

    -1971 में जिले की स्थापना के बाद 41 वें एसपी के रूप में 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी हरि प्रसाद नवादा के 41 वें एसपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। मूलत: तमिलनाडू के रहने वाले हरि प्रसाद कड़क व इमानदार अफसर माने जाते हैं। ऐसे में जिले के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें है। बता दें कि श्रीप्रसाद फिलहाल सीतामढ़ी जिला के पुलिस कप्तान हैं।

    -----------------------

    उच्चका गिरोह व साइबर अपराधियों से निपटना चुनौती

    -जिले में हाल के कुछ वर्षों में उच्चका गिरोह व साइबर अपराधियों ने आम लोगों को परेशान कर रखा है। उच्चका गिरोह रास्ता चलते लोगों के रुपये झटक कर भाग जा रहे हैं। आए दिन जिले में कहीं न कहीं ऐसी घटनाएं होती है। इसके साथ ही साइबर अपराधियों का बड़ा नेटवर्क पूरे जिले में चल रहा है। दोनों प्रकार के अपराध आम पब्लिक को कंगाल बना रहा है। लोग उम्मीद करते हैं कि नवादा के नए एसपी दोनों नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में काम करेंगे।