Nawada News: शराब मामले में बड़ी कार्रवाई, हिरासत में एक उत्पाद दरोगा और चालक
नवादा में शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक उत्पाद दरोगा और चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और उनसे जरूरत पड़ने पर पूछताछ भी कर रही है। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, नवादा। शराब तस्करों को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से अभियान चला रही है। इसको लेकर समय-समय पर तस्करों समेत कई लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ भी की जाती रही है।
वहीं, शराब मामले में कार्रवाई करते हुए एक उत्पाद दरोगा व चालक हिरासत में लिया गया है।
इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक नवादा अभिनव धीमान ने बताया कि 13 अगस्त को नवादा जिला में पुलिस द्वारा आरोपितों को पकड़ने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में साइबर अपराध मामले में दो, शराब मामले में 11 एवं अन्य मामलों में 41 कुल समेत 54 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
506 लीटर महुआ शराब एवं 70.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या पांच है। वाहन जांच के क्रम में 75 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई।
इसके साथ ही अपहृता- एक, मोबाईल- चार, एटीएम- पांच, पैन कार्ड- दो, वोटर कार्ड- एक, लैपटाप- एक, पासबुक- आठ, चेक बुक- एक, फर्जीडाटा सीट- तीन पेज, आधार कार्ड- एक, आरसी- दो, ई-श्रम कार्ड- एक, वारंटी कार्ड- एक, आईडी कार्ड- एक, मोटरसाईकिल-10 एवं टोटो- एक बरामद किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।