Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada: पछुआ हवा के प्रभाव से पारा 13 डिग्री तक लुढ़का, 48 घंटों में आंशिक बादल के साथ ठंड बढ़ने के आसार

    By Jagran NewsEdited By: Prashant Kumar pandey
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 10:19 AM (IST)

    मौसम विज्ञानी ने बताया कि अगले 5-6 दिनों तक पछुआ के प्रभाव से नवादा ज़िले में बना रहेगा। 20 और 21 नवंबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इससे ठंड में और इजाफा होने के आसार हैं। हरकोई अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद रहें। जानिए सीनियर फिजिशियन की राय।

    Hero Image
    नवादा में पछुआ हवा का बढ़ा प्रभाव, पारा 13 डिग्री तक लुढ़का

     जागरण संवाददाता, नवादा: नवादा जिले में सर्दी का सितम धीरे- धीरे दिखने लगा है। दिन में तेज धूप तो रात में न्यूनतम तापमान नीचे आकर ठंढ को बढ़ा रही है। फिलहाल जिले का न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जबकि अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस है। कृषि विज्ञान केंद्र कौआकोल, सेखोदेवरा से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है की पछुआ हवा लगातार बह रही है। हवा की रफ्तार 7 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड में और इजाफा होने के आसार 

    मौसम विज्ञानी डॉ. रौशन कुमार ने बताया कि अगले 5-6 दिनों तक इसी तरह से पछुआ का प्रभाव बना रहेगा। 20 और 21 नवंबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इससे ठंड में और इजाफा होने के आसार हैं। जिले में अगले 72 घंटों तक में न्यूनतम तापमान औसतन 11 डिग्री तक जाने का पूर्वानुमान बताया गया है। जिलेभर में पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिम हवा बह सकती है। उन्होंने बताया कि इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में जिले का तापमान और नीचे जा सकता है। यानी आने वाले दिनों में नवादा जिले के लोगों को ठंड और परेशान करेगी।

    बढ़ती ठंड में चौकसी जरूरी : डॉ. प्रभाकर

    गिरते हुए तापमान में जरूरी है कि हर कोई अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद रहें। नवादा जिले के सदर अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर प्रभाकर सिंह ने कहा कि सर्दी धीरे-धीरे बढ़ रही है। अस्पताल के ओपीडी से लेकर निजी नर्सिंग होम में सर्दी, जुकाम और दूसरी मौसमी बीमारियों के मरीज पहुंचे लगे हैं। उन्होंने सचेत किया कि ठंड के मौसम में बीपी, शुगर, किडनी, अस्थमा व अन्य गंभीर बीमारियों के मरीज थोड़ी चौकसी बरतें। छोटे बच्चों को लेकर कहा कि उन्हें टोपी- मोजा जरूर पहनायें। गर्भवती सही खानपान के साथ गर्म कपड़े पहनें। इसके साथ ही उन्होंने ताजा और पौष्टिक खाना भी लेने की सलाह दी।