Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमत जयंती पर संकट मोचन में नवाह पाठ शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 10:22 PM (IST)

    - कार्यक्रम में शामिल हो रहे श्रद्धालु - जय श्रीराम के जयघोष से माहौल भक्तिमय संवाद सहयोगी

    हनुमत जयंती पर संकट मोचन में नवाह पाठ शुरू

    - कार्यक्रम में शामिल हो रहे श्रद्धालु

    - जय श्रीराम के जयघोष से माहौल भक्तिमय संवाद सहयोगी, नवादा : श्रीहनुमत जयंती के अवसर पर नगर के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में बुधवार से नवाह पाठ शुरू हो गया। इस दौरान जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। मंदिर के पुजारी और भक्तों ने रामचरित मानस का पाठ किया। हनुमत जयंती को लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह देखा गया। काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और नवाह पाठ में शामिल हुए। भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तिभाव से श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही देश-दुनिया से कोरोना महामारी से निजात दिलाने की कामना की। मंदिर के पुजारी बाबा नकुल दास उदासीन और बाबा नारायण देव उदासीन ने बताया कि हनुमत जयंती के अवसर पर कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से नवाह पाठ का आयोजन शुरू हुआ। जो कि 12 नवंबर धनतेरस तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सुबह 8 से 12 बजे तक नवाह पाठ का आयोजन किया जा रहा है। शाम में 6:15 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। 13 नवंबर को परिक्रमा सुबह 8 बजे से चालू किया जाएगा। श्री राम, जय राम, जय-जय राम, संकट मोचन कृपा निधान के उच्चारण के साथ परिक्रमा चालू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें