तमिलनाडु में नवादा के युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, बाथरूम में रस्सी से झूलती मिली लाश
बिहार के नवादा के सूरज कुमार की तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई। उसकी लाश किराए के मकान के बाथरूम में रस्सी से झूलती मिली। वह कोयंबटूर में अपने छोटे भाई सुधांशु एवं चचेरे भाई नीतीश के साथ रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था।

जागरण संवाददाता, नवादा। नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के बिजूबिगहा गांव का 22 वर्षीय युवक सूरज कुमार की तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई। गांव के सुनील पासवान के पुत्र सूरज की मौत से हर कोई स्तब्ध है। परिवार में मातम पसर गया है।
निजी कंपनी में काम करता था
कोयंबटूर में अपने छोटे भाई सुधांशु एवं चचेरे भाई नीतीश के साथ रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना 31 मई की बताई जा रही है।
दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे
जानकारी के अनुसार, सूरज की लाश उसके किराए के मकान के बाथरूम में रस्सी से झूलती मिली। हैरान करने वाली बात यह रही कि उसके दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे और वह मुड़े हुए थे, जिससे मामला संदिग्ध नजर आने लगा। यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या कर, उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। उस दिन सुबह सूरज का भाई सुधांशु ड्यूटी पर गया था, जबकि नीतीश घर पर ही सो रहा था।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूरज और नीतीश दोनों की नाइट ड्यूटी थी। शाम पांच बजे के करीब जब सुधांशु को सूचना मिली तो वह तुरंत घर पहुंचा और देखा कि सूरज की मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव स्वजन को सौंप दिया गया। सोमवार को सूरज का शव गांव लाया गया।
शव आते ही स्वजन दहाड़ मारकर विलाप करने लगे
शव आते ही परिवार के लोग दहाड़ मारकर विलाप करने लगे। मां रामरती देवी, पिता सुनील पासवान और भाई सुधांशु का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्वजन का साफ आरोप है कि सूरज की हत्या की गई है। इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा हो रही है। सूरज की मौत आत्महत्या थी या साजिशन की गई हत्या, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल शोकाकुल माहौल में गांव के श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।