Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरी क्षेत्र में मोबाइल, हार्डवेयर समेत कई दुकानें खुलीं, बढ़ी चहल-पहल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 May 2020 10:02 PM (IST)

    कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में 24 मार्च से लगातार लॉकडाउन जारी है।

    शहरी क्षेत्र में मोबाइल, हार्डवेयर समेत कई दुकानें खुलीं, बढ़ी चहल-पहल

    कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में 24 मार्च से लगातार लॉकडाउन जारी है। सरकार की ओर से आमजनों को सुरक्षित घर में रहने की हिदायत दी गई है और घर से बाहर नहीं निकलने की मनाही है। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करने का भी निर्देश जारी किया गया है। लॉकडाउन के बीच निर्धारित समय से सिर्फ खाद्य सामग्री की दुकानें खोला जा रहा था। इसके अलावा लॉकडाउन के बीच सभी दुकानें बंद थी। जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को शहर की कई दुकानें खुली। दुकानदारों को निर्धारित समय के अनुसार खोलने व बंद करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान शहर में मोबाइल, हार्डवेयर, इलेक्ट्रीक समेत कई दुकानें खुली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदार सबसे पहले दुकान की साफ-सफाई में जुट गए। वहीं, दुकान खुलते ही ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। लोग अपने जरूरत का समान खरीदते नजर आए। शहर के अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, पुरानी बाजार, मेन रोड आदि इलाकों में काफी चहल-पहल रहा। लोग सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह घूमते दिखे। दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को सबसे पहले हाथ पर सैनिटाइजर दिया जा रहा था। इसके बाद सामग्री छूने की इजाजत दी जा रही थी। इस दौरान लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। शहर के चौक-चौराहों व सड़कों पर काफी भीड़-भाड़ देखने को मिला। सुबह के आठ बजते ही बाजार की सड़कों पर लोगों की भीड़-भाड़ लग गई। देर शाम तक नगर बाजार में लोगों की भीड़ लगी रही। नगर के अस्पताल रोड, मेन रोड, पार नवादा इलाका समेत कई स्थानों पर लोगों की काफी भीड़-भाड़ लगी रही। लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमते दिखे। और बाजारों में एक साथ कई लोग खड़े नजर आए। साथ ही लोग एक-दूसरे से शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे थे। हालांकि शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात दिखे। नगर के भगत सिंह चौक, रामनगर एवं मिर्जापुर स्थित तीन नंबर रेलवे गुमटी के पास पुलिस ने वाहन जांच की। सड़कों पर बेवजह बाइक से घूम रहे लोगों से जुर्माना की राशि वसूल की गई। और हेलमेट पहनकर चलने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही बाइक सवारों को लॉकडाउन का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

    comedy show banner
    comedy show banner