Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली विधायक अनंत सिंह का करीबी कार्तिक सिंह गिरफ्तार

    By Pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jun 2015 09:45 PM (IST)

    अपहरण मामले में जेल भेजे गए मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह के करीबी कार्तिक सिंह को पटना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम फ्रेजर रोड के सेंट्रल मॉल में छापेमारी कर दबोच लिया।

    पटना। अपहरण मामले में जेल भेजे गए मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह के करीबी कार्तिक सिंह को पटना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम फ्रेजर रोड के सेंट्रल मॉल में छापेमारी कर दबोच लिया।

    दो थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर मॉल से तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया। एसएसपी विकास वैभव ने कहा कि कार्तिक बाढ़ क्षेत्र में गुरुवार को ट्रेन रोकने और रोड जाम करने के मामले में भी आरोपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह विधायक के आर्थिक मामलों को भी देखता था। ़विधायक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करनी शुरू कर दी।

    मॉल में सादे ड्रेस में पहुंची पुलिस : शाम को अचानक सेंट्रल मॉल के पास पुलिस की गतिविधियां बढ़ गईं। छह बजे पुलिस टीम फ्रेजर रोड पर स्थित सेंट्रल मॉल में सादे ड्रेस में पहुंची। फिर कार्तिक सिंह की तलाश शुरू कर दी।

    अभी मॉल के कर्मी कुछ समझ पाते कि कार्तिक सिंह को दबोच लिया गया। छापेमारी के दौरान सिटी एसपी चंदन कुशवाहा और एएसपी विवेकानंद के साथ गांधी मैदान और कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।

    वाहनों की तलाशी, लिए फुटेज : छापामारी के दौरान मॉल के पास से पप्पू, सुशील, अरशद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस कार्तिक को गिरफ्तार करने के बाद फजल कॉम्प्लेक्स में छापेमारी करने पहुंची।

    इस दौरान मॉल के बाहर पार्किंग में खड़े आधा दर्जन वाहनों की छानबीन की गई। पुलिस मॉल के अंदर से लेकर बाहर तक तक लगे सीसीटीवी फुटेल ले रही है।

    कार्तिक के फ्लैट पर पहुंची पुलिस : सिटी एसपी और एएसपी सेंट्रल मॉल के पास फजल कॉम्प्लेक्स में कार्तिक को साथ लेकर उसके फ्लैट पर पहुंचे। फ्लैट के अंदर तलाशी की गई। पहले गंभीर मामले में वांछित चल रहे कार्तिक के पुराने मामलों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।