Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मांझी की पार्टी ने इस विधानसभा सीट पर ठोका दावा, NDA को दिया साफ-साफ संकेत

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 05:22 PM (IST)

    हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से ज़्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने बिहार में डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर जोर दिया जिसमें सड़क बिजली आवास और पेंशन योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने रजौली सीट पर हम पार्टी की दावेदारी का संकेत दिया और पेंशन व रोजगार पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।

    Hero Image
    मांझी के बेटे ने रजौली सीट पर ठोका दावा, NDA को दिया साफ-साफ संकेत

    संवाद सहयोगी, रजौली (नवादा)। हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने शुक्रवार को रजौली के घसियाडीह मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर बिहार में पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार बनाएगी। जो तेजी से विकास की रफ्तार को और गति देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतोष सुमन ने कहा कि आज बिहार में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में सड़क, बिजली, आवास और पेंशन जैसी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। उन्होंने रजौली में फोरलेन सड़क निर्माण का हवाला देते हुए कहा कि अब यहां से राजधानी पटना दो घंटे में पहुंचना संभव हुआ है।

    'हमारा समाज अब दबा-कुचला नहीं'

    मंत्री ने सभा में जुटे एक हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि अब हमारा समाज जागरूक हो चुका है। युवा आगे बढ़ रहे हैं और राजनीतिक समझ भी विकसित हो रही है।

    उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, मांझी नहीं, आंधी हैं… बिना इसके एनडीए अधूरी है। दोनों हाथों की मुट्ठी बांधकर हम पार्टी के साथ खड़े रहने को कहा।

    जोर देकर कहा कि बिहार में हम पार्टी के चार विधायक और दिल्ली में एक सांसद हैं। जो एनडीए में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हम पार्टी आगामी चुनाव में चार से चालीस सीटों तक मजबूती से लड़ने के लिए तैयार है।

    रजौली सीट पर हम की दावेदारी का दिया संकेत

    पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि हम पार्टी रजौली सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई मांग नहीं रखी गई है, लेकिन कार्यकर्ताओं की भावनाओं और क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए एनडीए में सम्मानजनक तालमेल किया जाएगा।

    पेंशन और रोजगार पर दिया जोर

    याद दिलाया कि 2015 में जीतन राम मांझी ने वृद्धावस्था पेंशन को 200 से बढ़ाकर 400 रुपये किया था। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इसे 1100 रुपये कर दिया गया है। अगले पांच वर्षों में बिहार में रोजगार का अंबार लगेगा और गरीब मजदूरों को राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

    इस अवसर पर हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं टेकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि अब हम पार्टी की उपस्थिति केवल मगध तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूर्वांचल में भी इसका प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे किसी लालच और बहकावे में न आएं और सोच-समझकर वोट करें।

    कार्यक्रम में प्रदेश सदस्यता प्रभारी अनिल रजक, झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता पासवान, प्रदेश सचिव राकेश कुमार,संगठन प्रभारी राकेश रंजन, जिलाध्यक्ष अशोक मांझी, विधानसभा प्रभारी शत्रुघ्न चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष व कुलना पंचायत के मुखिया करण कुमार मांझी, प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार पासवान सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।