Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

    - समाहरणालय के समीप रैन बसेरा में किया धरना-प्रदर्शन - प्रजातंत्र चौक पर बीपीएसएम पदाधिकार

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 15 Mar 2021 10:17 PM (IST)
    Hero Image
    कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

    - समाहरणालय के समीप रैन बसेरा में किया धरना-प्रदर्शन

    - प्रजातंत्र चौक पर बीपीएसएम पदाधिकारी का फूंका पुतला

    जासं,नवादा: बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ जिला इकाई व गोप गुट महासंघ के बैनर तले स्थायीकरण समेत विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार से कार्यपालक सहायकों का अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू हो गया। इस दौरान कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांग को लेकर समाहरणालय के समीप रैन बसेरा में धरना- प्रदर्शन किया। साथ ही प्रजातंत्र चौक पर बीपीएसएम पदाधिकारियों को पुतला जलाकर विरोध जताया। संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश पासवान ने कहा कि नियमितकरण को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू नहीं किये जाने एवं पूर्व से लंबित मांगों की पूर्ति नहीं किये जाने से क्षुब्ध कार्यपालक सहायकों ने संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया है। कार्यपालक सहायक राज्य व केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं बिहार लोक सेवाओं का अधिकार, बिहार लोक शिकायत निवारण, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायती राज विभाग एवं सरकार के कई महत्वपूर्ण कायरें को धरातल पर लाने में अपना योगदान दे रहे हैं। गोप गूट के जिला सचिव हाजी मो. सज्जाद खां ने कहा कि सरकार कार्यपालक सहायकों को बेल्ट्रॉन जैसे निजी संस्था के हाथों बेच रही है। जो कर्मचारी विरोधी नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायक पूरे तन मन से विभिन्न विभागों में वर्षों से निष्ठा पूर्वक अपना सेवा दे रहे हैं। लेकिन सरकार की शोषणकारी नीति के कारण इन सबों का मनोबल तोड़ कर रख दिया है। जिला सचिव दिनेश कुमार एवं उपाध्यक्ष विवेकानंद ने कहा कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के शासी परिषद की 29वीं बैठक में लिए गये निर्णय को आनन-फानन में पारित कर कार्यपालक सहायकों को बेल्ट्रॉन जैसे निजी संस्था के हाथों में दे दी है। जबतक हमसबों की मांग पूरा नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर गिरीश कुमार, अर्चना कुमारी, किरण कुमारी, कंचन लता, नेहा कुमारी, पिटू कुमार, रवि कुमार, अखिलेश राज, रोहित कुमार, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, शंकर कुमार, सदानंद, कुणाल दूबे, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार, रानी कुमारी, पिकी भारती सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------------

    आज करेंगे भिक्षाटन

    - संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हड़ताल के दौरान कार्यपालक सहायक मंगलवार को भिक्षाटन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायकों को नियमित करने, बेल्ट्रॉन के अधीन दक्क्षता परीक्षा से मुक्त करने,कार्यपालक सहायकों को अन्य विभागों में समायोजित करने, कटौती मानदेय का भुगतान करने समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल चल रहा है। सरकार जबतक मांगें पूरी नहीं करेगी तबतक हड़ताल जारी रहेगा।

    -------------------------

    आरटीपीएस काउंटर पर पसरा रहा सन्नाटा

    - कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से आरटीपीएस काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा। कई लोग आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने, जमीन मोटेशन, पेंशन आदि कार्यो के लिए परेशान दिखे। बता दें कि सिपाही भर्ती एवं अन्य कार्यो के लिए आय, जाति व आवासीय प्रमाण-पत्र आदि की मांग की जाती है। जिसे बनवाने के लिए कई लोग काउंटर पर घंटों इंतजार करते रहे। जब लोगों को जानकारी मिली की कार्यपालक सहायक हड़ताल पर हैं तो वापस लौट गए। वहीं लोक शिकायत निवारण केंद्र समेत अन्य विभागों मे कार्यपालक सहायक के नहीं रहने से कार्य ठप रहा।