Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा में बस पड़ाव पर हर दिन आते हैं सैकड़ों यात्री, शौचालय व पेयजल की सुविधा नदारद

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:14 PM (IST)

    गोविंदपुर से झारखंड के बासोडीह देवघरगिरिडीह धनबाद कोलकाता के साथ अन्य शहर के लिये वाहन खुलती है।इस बस पड़ाव से चारो दिशा के लिये सैकड़ो यात्री हर दिन आते जाते है लेकिन इस बस पड़ाव पर यात्रियों को जैसे मुख्य शौचालय की सुविधा नदारद है। जिससे यात्रियों के साथ आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    Hero Image
    गोविंदपुर बस पड़ाव पर ही दिन आते सैकड़ों यात्री, शौचालय व पेयजल की सुविधा नदारद

    जागरण संवाददात, गोविंदपुर(नवादा)। गोविंदपुर चौक स्थित मुख्य बस पड़ाव पर शौचालय व पेयजल की समस्या से यात्रियों को काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि गोविंदपुर चौक स्थित बस पड़ाव पर दिन पर से ही सैकड़ों यात्री के साथ सैकड़ों वाहन का आवागमन होती है। पर यात्रियों के लिये न शौचालय की सुविधा और न पेयजल की सुविधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे यात्रियों के साथ आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां बता दे कि यही बस पड़ाव से गोविंदपुर से पटना, नवादा, बिहार, अकबरपुर, फतेहपुर, रजौली, कोडरमा के साथ अन्य झारखंड तथा बिहार के कई शहर व गांव के लिये वाहन खुलती है। इधर गोविंदपुर से झारखंड के बासोडीह, देवघर,गिरिडीह, धनबाद, कोलकाता के साथ अन्य शहर के लिये वाहन खुलती है।इस बस पड़ाव से चारों दिशा के लिये सैकड़ों यात्री हर दिन आते जाते है लेकिन इस बस पड़ाव पर यात्रियों को जैसे मुख्य शौचालय की सुविधा नदारद है। पुरुष लोग तो शौचालय के लिये किसी तरह सुविधा तो पा लेते है लेकिन महिलाओं के लिये काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ता है।

    क्या कहते है यात्री

    इस बस पड़ाव पर आने जाने वाले यात्री नवादा के सुरेश कुमार बताते है कि इस पड़ाव पर शौचालय होना जरूरी है। सबसे ज्यादा दिक्कत महिला को आती है।

    गोविंदपुर के विनय मालाकार ने भी बताया कि इस पड़ाव पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था एकदम जरूरी है। उसने बताया कि चार दिन पहले एक बोलबम की गाड़ी से महिला इस पड़ाव पर शौचालय ढूंढने लगी नहीं मिला तो 250 मीटर आगे सड़क के किनारे झाड़ी में शौच के लिये जाना पड़ा।

    इसी तरह की बातें बस संचालक छोटू सिंह ने बताया कि इस बस पड़ाव पर शौचालय की व्यवस्था है ही नहीं तथा इसके पहले भी नहीं था।प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

    इसी बीच बस एजेंट कमाल पुर के महेंद्र यादव ने भी बताया शौचालय व पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पेयजल नहीं रहने से तो यात्री बोतल खरीद कर काम चला लेते है। लेकिन शौचालय नहीं होने से काफी दिक्कत होती है।

    इधर इस बस पड़ाव पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था को लेकर बीडीओ कुमार शैलेन्द्र ने बताया कि इस बस पड़ाव पर वाकई शौचालय की व्यवस्था नहीं है। मगर इस प्रखंड के लिये सार्वजनिक स्थल के लिये दो जगहों पर शौचालय का निर्माण के लिये प्रस्ताव आया है। जल्द से जल्द इस प्रस्ताव पर कार्य करने की बात बताया गया।