हीरक जयंती में सम्मानित हुए सेवा निवृत शिक्षक
बीके साहु इंटर विद्यालय -वारिसलीगंज में मंगलवार से दो दिवसीय हीरक जयंती समारोह का आगाज हुआ।
नवादा। बीके साहु इंटर विद्यालय -वारिसलीगंज में मंगलवार से दो दिवसीय हीरक जयंती समारोह का आगाज हुआ। स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षक नेता सह विधान पार्षद डॉ. नवल किशोर यादव, विधायक अरूणा देवी, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष नर्मदेष्वर शर्मा पन्ना व विद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम ¨सह ने की। संचालन सहायक शिक्षक राकेश रौशन ने किया। मौके पर विद्यालय के सेवा निवृत प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षकों की 16 सदस्यीय टीम को प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। बाद में विद्यालय के बच्चों तथा आकाशवाणी पटना से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कविता सुना लोगों को वाह-वाह करने को बाध्य कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद यादव ने कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान की लड़ाई हम लड़ रहे हैं। समान काम का समान वेतन लेने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने गुरुजनों से विद्यालय को सजा संवार कर शैक्षणिक वातावरण निर्माण में जुड़े रहने की अपील की। विधायक अरूणा देवी ने बीके साहू स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था के साथ ही अन्य गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह विद्यालय जिला का गौरव है। यहां के बच्चे राज्य स्तर की कई खेल प्रतिस्पद्र्धाओं में परचम लहराकर जिले को गौरवान्वित करते रहे हैं। अन्य विद्यालय को भी यहां की व्यवस्था और व्यवस्थापक से प्रेरणा लेने की जरूरत है। शिक्षक नेता श्री पन्ना ने अच्छे प्रबंधन और शैक्षणिक वातावरण निर्माण के लिए प्राचार्य एसके राय को बधाई और धन्यवाद दिया। उन्होंने शिक्षकों के लिए संघ द्वारा चलाए जा रहा विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष परशुराम ¨सह ने संघ द्वारा शिक्षक हितैषी कार्यों पर प्रकाश डाला। मौके पर विद्यालय सेवा निवृत प्राचार्य रापा काश्यपे, डॉ. गोविन्द जी तिवारी, रामनंदन प्रसाद, नवलकिशोर प्रसाद ¨सह,प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय हिसुआ के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश प्रसाद ¨सह, रविकांत पूनम बीएड कॉलेज के सचिव अजय कुमार रविकांत, मुखिया राजकुमार ¨सह, थानाध्यक्ष मृत्युजंय प्रसाद ¨सह, वरिष्ट पत्रकार राम रतन प्रसाद ¨सह रत्नाकर, शिक्षक यशपाल गौतम, श्वेता सिन्हा, डॉ. राकेष कुमार, राम रतन प्रसाद समेत अन्य अविभावक व षिक्षक छात्र छात्राएं मौजूद थे।
आकाशवाणी के कलाकारों की कविता पाठ पर झूमे श्रोता
वारिसलीगंज : हीरक जयंती समारोह के प्रथम दिन आकाशवाणी पटना से आए कलाकारों की कविता पाठ लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा। आकाशवाणी के सहायक निदेशक शंकर कैमूरी के नेतृत्व में कई कवियों ने समसमायिक व देश भक्ति से ओत प्रोत कविता को सुना श्रोताओं को ताली बजाने पर विवश कर दिया। कवयित्री पूनम के द्वारा प्रस्तुत मनमोहक देश भक्ति कविता पर तो स्कूल के बच्चों समेत अभिभावकों और आगन्तुक अतिथि मंत्रमुग्ध होकर वाहवाही की तालियां ठोकी। इस दौरान धर्मप्रकाश, नवीन यात्री, इंदू आदि कवियों ने अपनी कविता को सुनाया। लोग सबसे ज्यादा पूनम की कविता के दीवाने नजर आए। पगतल बसा ले रे जननी की बोल पर मां सरस्वती की वंदना को अत्याधुनिक फिल्मी गीतों की धुन पर गाकर श्रोताओं को झकझोर दिया।
16 शिक्षकों को सम्मान स्वरूप मिला शॉल और मोमेन्टो
वारिसलीगंज : हीरक जयंती समारोह के दौरान एक नई परंपरा की शुरूआत की गई। मंच उद्घाटन के बाद विधालय प्रधान सुधीर कुमार राय के द्वारा सेवा निवृत प्राचार्य रापा काश्यपेय, डॉ. गोविन्द जी तिवारी, रामनंदन प्रसाद, नवल किशोर सिन्हा, जयराम शर्मा, हीरा प्रसाद ¨सह,परमानंद ¨सह, रामचंद्र प्रसाद, नागेश्वर ¨सह, श्याम नारायण ¨सह, जय शंकर मिश्र, बाल्मिकी पाण्डेय, अमरेन्द्र प्रसाद ¨सह, मदन प्रसाद ¨सह को सम्मानित करते हुए शॉल और मोमेन्टो भेंट किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।