Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: लेडी टीचर बोली- हेडमास्टर ने मेरा गला दबाया, गाली भी दी; जब मामला खुला तो SDO ने दिया ये ऑर्डर

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 22 May 2025 04:18 PM (IST)

    नवादा जिले के रजौली में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के बीच बहस हो गई। शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर गाली देने और गला दबाने की कोशिश करने का आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    लेडी टीचर बोली- हेडमास्टर ने मेरा गला दबाया, गाली भी दी; जब मामला खुला तो SDO ने दिया ये ऑर्डर

    संवाद सहयोगी, रजौली (नवादा)। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के गागन खुर्द उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक रामाशीष कुमार और विद्यालय की शिक्षिका निधि राज के बीच बहस हो गई। आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को गाली दी। गला दबाने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षिका ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस टीम को दी। जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को नियंत्रण में लिया। पूरी घटना को लेकर शिक्षिका ने लिखित आवेदन थाना को दिया है।

    शिक्षिका के आवेदन पर विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने हस्ताक्षर किया है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार किया है। महिला शिक्षिका ने बताया है कि विद्यालय में शेड्यूल बनाकर क्लास चलाने को लेकर हमलोग बार-बार कह रहे थे।

    इसी दौरान गुरुवार को जब हम विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाध्यापक को शेड्यूल बनाने को लेकर कहा, इसी बात को लेकर वह गुस्सा हो गए। इस पूरे मामले पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि उनपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। गला दबाने व गाली देने जैसे आरोप निराधार हैं। थोड़ी बहुत बहस हुई है।

    उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक के आदेश को यह लोग अंडर पास करके विद्यालय चलाना चाहते हैं। इधर, महिला शिक्षिका ने उक्त घटना की जानकारी एसडीओ को दी। जिसके बाद एसडीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पूरी घटना की जानकारी लेने के लिए विद्यालय भेजा और घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।