नवादा में बच्ची ने जीजा से मांगा पानी, शराब पिलाकर चार लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
वारिसलीगंज में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। लकड़ी चुनने गई 13 वर्षीय लड़की को आरोपियों ने शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़िता गरीब परिवार से है और उसके पिता दूसरे राज्य में काम करते हैं।

संवाद सूत्र, वारिसलीगंज। घर से बाहर जलावन चुनने बधार गई एक नाबालिग बच्ची को शराब पिलाकर चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना शनिवार की दोपहर बाद वारिसलीगंज क्षेत्र के सकरी नदी किनारे बधार में घटी। इस सूचना के बाद वारिसलीगंज पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है।
इस बाबत रविवार को वारिसलीगंज थाना में एसडीपीओ राकेश कुमार भाष्कर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की एक अनुसूचित टोले की 13 वर्षीय बालिका अपनी सहेलियों के साथ लकड़ी चुनने गांव से उत्तर सकरी नदी के तटबंध के किनारे बधार में गई थी।
इसी बीच बालिका को प्यास लगी। तब एक जगह शराब पी रहे गांव के ही रिश्ते में जीजा से पीने के लिए पानी मांगी। पानी देने के बहाने आरोपितों ने बालिका को शराब पिला दी। इसके बाद बारी- बारी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
इस बीच लकड़ी चुनने साथ गई अन्य सहेलियों ने पीड़िता को नहीं पाकर घर जाकर उसके स्वजन को सूचना दी। बाद में स्वजन ने पीड़िता को बधार से घर लाया। सूचना के बाद पुलिस ने गांव पहुंच पीड़िता को सपरिवार थाना लाई। पीड़िता की मां के आवेदन पर चार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित करवाई कर एक प्राथमिकी आरोपित चंडीपुर (सौर) ग्रामीण श्यामलाल मांझी का 20 वर्षीय पुत्र रेणु मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो पकड़ाए आरोपित ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है।
उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया। घटना में शमिल शेष तीन आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। बता दें कि पीड़िता गरीब परिवार की है। इनके पिता दूसरे प्रदेश पर ईंट भट्ठा पर काम करते हैं। सभी आरोपित अनुसूचित समुदाय के ही बताए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।