Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा में चार दोस्त कर रहे थे पार्टी, अनबन होने पर तीन ने मिलकर एक पर किया हमला; हालत नाजुक

    थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी के समीप बीते रविवार को लगभग 11 बजे पार्टी कर रहे चार युवकों में आपसी झगड़े के दौरान तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त को बुरी तरह घायल कर दिया। घायल युवक के सिर में कई जगहों पर नुकीले हथियार से हमला के कारण कई जगहों पर गहरे जख्म है।

    By Pawan Singh Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:52 PM (IST)
    Hero Image
    पार्टी के दौरान दोस्त पर हमला। (जागरण)

    संवाद सूत्र, रजौली। थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी के समीप बीते रविवार को लगभग 11 बजे पार्टी कर रहे चार युवकों में आपसी झगड़े के दौरान तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त को बुरी तरह घायल कर दिया।

    परिजनों को घायल युवक के बारे में सूचना मिलते ही वे इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल युवक की पहचान ड्योढ़ी निवासी विनोद पासवान के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल युवक के सिर में कई जगहों पर नुकीले हथियार से हमला के कारण कई जगहों पर गहरे जख्म है। घायल युवक का इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। नवादा सदर अस्पताल से घायल युवक को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है।

    दुकान बंद करने के बाद पार्टी के दौरान की गई मारपीट 

    घायल युवक की मां किरण देवी, जो जोगियामारण गांव स्थित विद्यालय में शिक्षिका की पद पर तैनात हैं, उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा ड्योढ़ी स्थित मैरेज हॉल के समीप दुकान किए हुए है। उसका बड़ा भाई कौशल कुमार 9:48 मिनट में दुकान से घर आया।

    वह घर पर रहकर राहुल कुमार के घर आने का इंतजार करने लगी। इसी बीच पड़ोस की एक वृद्ध महिला, जो शौच के लिए घर से बाहर निकली, तो एक युवक के कीचड़ में गिरा हुआ पाई एवं जब टॉर्च जलाकर देखी, तो एक नौजवान लहूलुहान स्थिति में गिरा पड़ा नजर आया।

    उसने यह बात पड़ोसी महिला को बताई। जानकारी पाकर महिला शिक्षिका अपने बेटे को ही कीचड़ में लहूलुहान स्थिति में पाई। इसके बाद परिजनों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।

    उन्होंने बताया कि मेरे बेटे के कुछ दोस्त दुकान बंद करने के बाद शराब आदि के पार्टी के लिए बुलाए और जान से मारने की कोशिश की है।

    तीन दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम

    घायल राहुल कुमार के बड़े भाई कौशल कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच किए जाने पर पता चला कि छोटे भाई के दोस्त रजनीश कुमार उर्फ छोटू,विकास कुमार और सचिन कुमार साथ में जाते दिखाई दिए।

    उन्होंने बताया कि एकांत जगह में जाकर पहले शराब पार्टी की, फिर किसी बात पर अनबन होने पर शराब की बोतल फोड़कर सिर में कई जगहों पर घुसाने का प्रयास किया। पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना को लेकर थाना को जानकारी दी है।

    क्या कहते हैं थानाध्यक्ष 

    इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि एक युवक पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट की घटना को लेकर जानकारी मिली है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।साथ ही कहा कि जल्द ही दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।