Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर बाजार में दीपावली को लेकर सज गई पटाखों की दुकानें

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 07:00 PM (IST)

    - फुलझड़ी व ग्रीन पटाखा बाजार में है उपलब्ध - पटाखों की खरीदारी करने में जुटे लोग ------

    नगर बाजार में दीपावली को लेकर सज गई पटाखों की दुकानें

    - फुलझड़ी व ग्रीन पटाखा बाजार में है उपलब्ध

    - पटाखों की खरीदारी करने में जुटे लोग

    -----------------------

    फोटो-07,09

    ----------------------

    जागरण संवाददाता,नवादा: नगर बाजार में दीपावली को लेकर पटाखों की दुकानें सज कर तैयार हो गई है। लोग दीपावली की तैयारी में जुट गए हैं। पुरानी परंपरा के अनुसार अपने घरों में रंगोली बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। खासकर महिलाएं जलता हुआ मिट्टी के दीये समेत फूल आदि से रंगोली बनातीं हैं। इसके लिए महिलाएं अभी से रंगोली बनाने की सामग्री की खरीदारी करने में जुटी हैं। वहीं बच्चे व युवा पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं। दुकानों में हरेक रेंज के पटाखे व फुलझरी उपलब्ध है। खासकर दुकानदारों द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ग्रीन दीपावली मनाने की तैयारी की गई है। नगर के मुस्लिम रोड, लाल चौक स्थित दुकानदारों ने बताया कि इस साल बच्चों की सुरक्षा व प्रदूषणमुक्त दीपावली मनाने के लिए कई रेंज की फुलझरी व पटाखा उपलब्ध है। हॉट विल्स, वनीता, किड्स मल्टी कलर व आइ स्पाइन फुलझरी की बिक्री की जा रही है। इसके अलावा मुर्गा, तुर्की, रॉकेट, बन-बन, चॉकलेट आदि पटाखा की भी बिक्री की जा रही है। बच्चे व युवा समेत सभी लोगों को प्रदूषणमुक्त फुलझरी पसंद आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------------

    कोरोना व महंगाई का दिख रहा असर

    - नगर के मुस्लिम रोड, लाल चौक समेत कई स्थानों पर पटाखों की दुकानें सजी है। दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल पटाखों की बिक्री कम हो रही है। दीपावली पर्व में मात्र सात दिन बचे हैं। बावजूद पटाखों की बिक्री की रफ्तार नहीं पकड़ रही है। लोग कोरोना संक्रमण के डर से भी पटाखों की खरीदारी नहीं निकल रहे हैं। लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी व्यापक असर पड़ा है। दूसरी ओर महंगाई का भी असर दिख रहा है।

    ------------------------

    घरौंदा की भी सज गई दुकानें

    - पुरानी परंपरा के अनुसार दीपावली के अवसर पर अधिकांश घरों में घरौंदा बनाकर पूजन किया जाता है। लोग अपने घरों में मिट्टी, लकड़ी आदि से घरौंदा का निर्माण करते हैं। साथ ही दीपावली के दिन भगवान गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा रखकर पूजन करते हैं। खासकर बच्चे घरौंदा बनाने में जुटे रहते हैं। लेकिन अभी के समय में लोग बाजार से रेडिमेड घरौंदा खरीदते हैं। नगर बाजार के कई स्थानों पर घरौंदा की दुकानें भी सज गई हैं। दुकानदारों द्वारा लकड़ी से तरह-तरह का घरौंदा निर्माण कर बिक्री की जा रही है। इस साल बाजार में राम मंदिर के तर्ज पर आकर्षक घरौंदा की बिक्री की जा रही है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दुकानदार ने बताया कि 80 से लेकर 200 रूपये तक घरौंदा उपलब्ध है। लोग अपने पसंद के हिसाब से घरौंदा की खरीदारी कर रहे हैं।

    -----------------------

    कहते हैं दुकानदार

    - पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमसबों का कर्तव्य है। इस साल पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रदूषण मुक्त फुलझरी व पटाखा की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर सभी पटाखों का इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर पटाखों को मंगवाया गया है। कोरोना संक्रमण व महंगाई के कारण पटाखों की बिक्री की रफ्तार तेज नहीं हो रही है। दिनभर में इक्का-दुक्का ग्राहक पहुंच रहे हैं। ऐसे सुरक्षा को लेकर दुकान में गैस किट, बालू, कंबल, पानी आदि की व्यवस्था की गई है।

    गुलाम मुस्तफा, पटाखा दुकानदार, लाल चौक नवादा।

    -----------------------

    कहते हैं चिकित्सक

    - दीपावली रोशनी का पर्व है। इस पर बच्चे व युवा खासकर आतिशबाजी करते हैं। पटाखों में बारूद की मात्रा होती है। जो काफी ज्वलनशील होता है। पटाखा छोड़ते समय बच्चे व युवा को सुरक्षित रहना जरूरी है। साथ ही सावधानी बरतनी चाहिए। अगर पटाखा से कोई भी व्यक्ति जख्मी हो जाता है तो सबसे पहले अपने घर पर ही जख्म वाले स्थान पर सूती कपड़ा से बांध दें। इसके बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक के सलाह से दवा आदि का सेवन करें।

    डॉ.मनोज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल नवादा।

    ------------------------

    पटाखा व फुलझरी की कीमत

    हॉट विल्स- 80 से 100 रुपये पैकेट।

    वनीता- 40 से 60 रुपये पैकेट।

    मुर्गा छाप- 50 से 60 रुपये पैकेट।

    तुर्की छाप- 25 से 40 रुपये पैकेट।

    रॉकेट- 50 से 80 रुपये पैकेट।

    हाइड्रो- 60 से 90 रुपये पैकेट।

    चॉकलेट- 50 से 70 रुपये पैकेट।

    छुरछुरी - 20 से 40 रुपये पैकेट।

    comedy show banner
    comedy show banner