ससुर एवं बहू ने झगड़े को ले में थाने में दिए आवेदन
थाना क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत की सती स्थान मोहल्ले में रविवार की रात एक ही परिवार के बहू और ससुर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
थाना क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत की सती स्थान मोहल्ले में रविवार की रात एक ही परिवार के बहू और ससुर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद हुई मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। झगड़े के बाद बहू और ससुर ने रजौली थाने को अलग-अलग लिखित आवेदन दिया।
सती स्थान मोहल्ला निवासी अजय राजवंशी की पत्नी अनीता देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि पुरानी रंजिश से उपजे विवाद के कारण ससुर सरयू राजवंशी व सास के अलावा ननद के साथ देवर कैलाश राजवंशी व अन्य परिवार के सदस्यों ने मिलकर मारपीट करते हुए गले से चेन छीन लिया तथा मेरे अलावा बचाने आए अन्य स्वजनों को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दूसरी ओर से सती स्थान निवासी स्व. मतल राजवंशी के पुत्र सरजू राजवंशी ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि गाय का बछड़ा बहु अनिता देवी के बछड़े के पास चला गया था। जिससे बहू गाली गलौज करने लगी विरोध करने पर उसके परिजन मारपीट करने लगे। जिसमें दोनों ओर से पांच घायलों में अजय राजवंशी के पुत्र मोनू कुमार एवं पत्नी अनीता देवी, रामप्रवेश कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी, सरजू राजवंशी का पुत्र कैलाश राजवंशी और मतल राजवंशी के पुत्र सरजू राजवंशी हैं। झगड़े में दोनों ओर से कुल उन्नीस लोगों को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि बीती रात रविवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। जिसका आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।