Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को पाश मशीन से ही मिलेगी खाद, सुबह आठ से शाम छह बजे खुलेंगी दुकानें

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 08:07 PM (IST)

    संवाद सूत्ररजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र में किसानों को उर्वरक की किल्लत न हो इसे लेकर प्रखंड

    Hero Image
    किसानों को पाश मशीन से ही मिलेगी खाद, सुबह आठ से शाम छह बजे खुलेंगी दुकानें

    संवाद सूत्र,रजौली (नवादा):

    प्रखंड क्षेत्र में किसानों को उर्वरक की किल्लत न हो इसे लेकर प्रखंड सभागार में निगरानी समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सरोज देवी ने की। बैठक में प्रमुख एवं बीडीओ के द्वारा निगरानी समिति के दायित्व व कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। उर्वरक से संबंधित विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर निर्धारित मूल्य पर उर्वरक विक्रय से लेकर, प्रखंड में उर्वरक आवंटन पर चर्चा की गई। उर्वरक से संबंधित उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर निर्धारित मूल्य पर उर्वरक विक्रय हेतु बातों पर चर्चा की गई। साथ ही निर्देशित किया गया के सभी निबंधित उर्वरक विक्रेता अपने प्रतिष्ठान को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक खोल सकेंगे। साथ ही ये उर्वरक विक्रेता किसानों को बगैर जमीन की रसीद के सिर्फ किसान रजिस्ट्रेशन के आधार पर दो से तीन बोरा यूरिया उर्वरक सरकारी दर पर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------

    तीन बोरा से अधिक खाद लेने के लिए देना होगा एलपीसी या जमीन की रसीद

    इससे अधिक उर्वरक लेने के लिए किसानों को जमीन की रसीद या फिर एलपीसी देनी होगी। सभी निबंधित उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वह लोग पाश मशीन से ही उर्वरक की बिक्री किसानों के बीच करेंगे। कृषि समन्वयक सह नोडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि रजौली प्रखंड क्षेत्र में निबंधित विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। पाश मशीन से बिक्री किए जाने के बाद निबंधित विक्रेताओं के द्वारा खाद का ब्लैक मार्केटिग कर पाना मुश्किल होगा। साथ ही साथ बाजार में खुदरा विक्रेताओं के द्वारा भी ब्लैक में किसानों के बीच खाद नहीं बेच सकेंगे। अगर ऐसा कोई करते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री, अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार,नोडल कृषि समन्वयक धनंजय कुमार, कृषि समन्वयक रमाशंकर कुमार, समन्वयक शंभू कुमार, अमावां पश्चिमी कृषि सलाहकार विजय प्रसाद आदि मौजूद थे।