Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmer Registry: फार्मर रजिस्ट्री करवा लें किसान, वरना कई सरकारी योजनाओं से होंगे वंचित

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:21 PM (IST)

    रजौली प्रखंड में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कृषि पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है अन्यथा किसान सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाएंगे। आवश्यक दस्तावेज खतियान आधार कार्ड और मोबाइल नंबर हैं। इसके अतिरिक्त अंबेडकर संग्राम शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया जाएगा।

    Hero Image
    किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी। (जागरण)

    संवाद सूत्र, रजौली। प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री का कैंप लगातार चलाया जा रहा है। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी है।

    केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं दिया जाएगा। फार्मर रजिस्ट्री जो किसान नहीं करेंगे वो इन योजनाओं से वंचित हो जाएंगे।

    प्रखंड क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि किसान फार्मर रजिस्ट्री जरूर करवा लें। इसमें लगने वाला दस्तावेज खतियान, आधार कार्ड, एवं मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।

    कल विभिन्न पंचायतों में लगाया जाएगा अंबेडकर संग्राम शिविर

    प्रखंड के चार पंचायत के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोला में अंबेडकर संग्राम शिविर लगाया जाएगा।

    प्रखंड विकासपदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि माइक्रो प्लान के तहत बुधवार को रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत के चोर डीहा, सिरोडावर पंचायत के बरवा, बलिया, और सवैया टाड़ पंचायत टीटहीयाटांड़ गांव के महादलित टोला में अंबेडकर संग्राम शिविर लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस विशेष शिविर में संबंधित पदाधिकारी उपस्थित होंगे। इस विशेष शिविर में इन पंचायत के अनुसूचित जाति और जनजाति के लाभ को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जानकारी एवं पात्र लाभ दिया जाएगा, जिन लोग को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।

    वे लोग को इन पंचायत में शिविर लगाकर लाभुकों को लाभ दिया जाएगा। सरकारी योजनाओं का विशेष जानकारी भी दी जाएगी।