भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती ने उड़ाई नींद, शोपीस बनकर रह गए हैं कूलर और एसी
मौसम की मार के बीच उमस भरी गर्मी सितम ढा रही है। लोग गर्मी से परेशान हैं। यह तकलीफ उस समय और बढ़ जाती है जब बिजली बार-बार कटती रहती है। शहर में बिजली आपूर्ति की स्थिति खस्ताहाल है। गर्मी की वजह से बिजली की खपत अधिक बढ़ी हुई है। सप्लाई का लोड बढ़ा हुआ है जिससे वोल्टेज डाउन हो रहे हैं तो लाइन ट्रिप कर जा रही हैं।

व्यवस्था पुरानी, बड़े बदलाव की जरूरत
मान-मनौव्वल करके निकाला जाता है काम
क्या कहते हैं अभियंता?
क्या कहते हैं शहरवासी?
गर्मी बढ़ते ही बिजली की समस्या आने लगती है। बार-बार बिजली जाती है। मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पाता है। आजकल क्लासेज आनलाइन ली जाती है। बिजली नहीं रहने पर पढ़ाई बाधित होती है। – अनुष्का राज, गोला रोड, नवादा।
बिजली ने तो कमाल कर दिया है। सुबह उठते ही पीने का पानी भरने को टेंशन रहता है, तो शाम में खाना बनाने में दिक्कत आती है। कोई भी काम सही ढंग से निबट नहीं पाता। गृहिणियों को बड़ी परेशानी हो रही है। -नीतू रानी सिन्हा, बुन्देलखण्ड, नवादा।
बार-बार बिजली ट्रिप करने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। बार-बार बिजली आने-जाने से इन्वर्टर भी सही से चार्ज नहीं हो पाता। इन्फोरमेटिक्स और टेक्नोलाजी आधारित काम में लगातार बिजली की जरूरत पड़ती है।– संतोष कुमार, एडिट कम्प्यूटर, नवादा।
गर्मी में बिजली जरूरी हो गयी है। पंखा, कूलर से ही थोड़ी राहत मिलती है। लेकिन लो वोल्टेज में बिजली के ये उपकरण भी सही से नहीं चल पाते हैं। पंखा और कूलर की पत्तियां हवा नहीं करती हैं। गर्मी में बदहाली का आलम है। - मो. शादाब खान, अंसार नगर।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'ज्ञानवापी मस्जिद की जगह ....', सिवान में गरजे असम के CM हिमंत सरमा, कश्मीर पर कह दी बड़ी बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।