नवादा में पैसे के लोभ में संपत्ति बंटवारे को लेकर बेटे ने बाप को तलवार से काटा, मौत
सनकी बेटे ने संपत्ति के लिए अपने ही पिता की तलवार से काट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है लेकिन हत्या के बाद आरोपित बेटा बब्लू सिंह मौके से फरार है।

जागरण संवाददाता, नवादा। जिला से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक सनकी बेटे ने संपत्ति के लिए अपने ही पिता की तलवार से काट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के बजड़ा गांव की है। मृतक की पहचान बजड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय अनिल कुमार सिंह आजाद के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है, लेकिन हत्या के बाद आरोपित बेटा बब्लू सिंह मौके से फरार है। पुलिस ने तलवार बरामद कर आरोपित बेटा की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। आजाद को इतनी बुरी तरह से काटा गया, कि हाथ और अंगुली भी अलग हो गया।
शरीर पर लगभग चार-पांच जगहों पर वार किया गया है। मृतक के छोटा बेटा डबलू सिंह ने बताया कि रात को बिजली नहीं रहने से छत पर सोए हुए थे, रात करीब एक बजे पिताजी की आवाज सुनकर नीचे पहुंचे तो पिता को बड़ा भाई तलवार से वार कर रहे थे।
इस बीच अपने बचाव को लेकर घर से तलवार निकालकर लाया तो बड़ा भाई घर से भाग गया। हालांकि पुलिस के अनुसार आरोपित पहले मारपीट व अन्य मामले में भी जेल काट चुके हैं, इनका पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।
दिन में बेटे के बीच हुआ था बंटवारा, रात में ले ली जान
पुलिस के अनुसार परिवार में सिर्फ चार लोग थे, जिसमें पिता और दो बेटा व दो बहू हैं। इसमें बड़ा बेटा बब्लू सिंह और उनके पिता के बीच जायदाद के बंटवारे व पैसों को लेकर लंबे समय से विवाद हो रहा था। इसमें कई बार पंचायती समझौते भी हुए, लेकिन सोमवार को दिन में पिता ने दोनों बेटे बड़ा बेटा बब्लू सिंह और छोटा बेटा डबलू सिंह के बीच बंटवारा किया।
जिसमें गांव के लाेग और बहन, बहनोई सहित अन्य परिवार वाले भी शामिल हुए थे। इसके बाद बड़ा भाई का कहना था, कि नौकरी के पैसे का भी हिस्सा दो। साथ ही नामिनी में भी मेरा ही नाम दो। दरअसल, पिता अनिल कुमार सिंह आजाद टीएस कालेज हिसुआ में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में तैनात थे। वहीं बहनोई को रात करीब एक बजे के 20 मिनट पर सूचना मिला कि ससुर को तलवार से काट डाला। फिर क्या पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों को लेकर नींद में ही गाड़ी में बैठाया और चल दिए।
हमले के वक्त सो रहे थे पिता
अपने पिता की मौत से दुखी छोटा बेटा ने बताया कि बाबूजी अपने घर में सो रहे थे। रात में बिजली नहीं होने के कारण नींद गहरी नहीं थी। इसी दौरान इनके बड़ा बेटा ने बाप पर जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन अनिल ने नींद से जागकर अपने-आप को बचाने का प्रयास किया जिसमें उनके हाथ की अंगुली सबसे पहले कट गई। इसके बाद सनकी बेटा पिता पर तलवार चलाता रहा जिससे हाथ सहित शरीर के कई अंग कट गया। काफी रक्तस्राव हुआ।
जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित बेटा मौके से फरार हो गया। वहीं स्वजन की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हिसुआ थाना से 112 टीम की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखें जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
संपत्ति को लेकर रात में करीब एक बजे ने एक बेट के द्वारा अपने ही पिता की तलवार से काट कर हत्या कर दिया गया। जिसमें पुलिस तलवार को बरामद किया है, एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इक्कट्ठे कर रही है। फरार आरोपित बेटा को गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी पहले भी मारपीट के मामले में जेल जा चुका है। इनका पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है।
अभिनव धीमान, पुलिस अधीक्षक नवादा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।