Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 150 प्रेगनेंट महिलाओं की डॉक्टरों ने की जांच, 14 में निकला हाई रिस्क

    Updated: Fri, 09 May 2025 05:18 PM (IST)

    सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक माह की नौ तारीख को जरूरी स्वास्थ्य जांच और चिकित्सक की सलाह पर दवा उपलब्ध कराई जाती है। इस क्रम में अकबरपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं की शिविर लगाकर सेहत जांच की गई। 150 में 14 में हाईरिस्क था।

    Hero Image
    एएनएम के द्वारा गर्भवती महिलाओं की बीपी जांच करते हुए।

    संवाद सूत्र, अकबरपुर (नवादा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं की शिविर लगाकर सेहत जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार की अध्यक्षता और स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार की देख रेख में शिविर का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष सावधानी बरतने को कहा

    इसमें 150 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें से 14 गर्भवती हाई रिस्क के रूप में चिह्नित की गईं। इन्हें अपनी सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा गया। सही पौष्टिक आहार और चिकित्सक के द्वारा दिए गए दवा को नियमित रूप से लेने के लिए कहा गया। शिविर में गर्भवती महिलाओं को खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की टेबलेट लेने की सलाह दी गई।

    एक महीने तक की दवाइयां निःशुल्क

    वहींं गर्भवती महिलाओं को एक महीने तक की दवाइयां निःशुल्क दी गईं। गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे गंभीर लक्षणों परिवार नियोजन, वाहन सुविधा, जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई। सभी गर्भवती महिलाओं की रक्त जांच एवं पेशाब जांच का सैंपल लिया गया। इसके अलावा प्रसव महिलाओं को अपने निकटतम बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया। ताकि प्रसव के उपरांत लाभुकों के खाते में राशि भेजी जा सके।

    132 ने शिविर में कराई जांच

    अनुमंडल अस्पताल में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन महीने के प्रत्येक 9 तारीख को किया जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शिविर में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के गांव से कूल 132 गर्भवती महिलाएं शिविर में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य का जांच करवाईं। 

    बिना डॉक्टर के न लें दवाएं

    शिविर में उपस्थित डॉक्टर स्नेहल ने गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में किस तरह का खान-पान करना चाहिए बिना डॉक्टर के सलाह का कोई दवा नहीं खाना चाहिए इन सभी बातों को बारीकी से उन्होंने जानकारी दिया गया। शिविर में आए महिलाओं को नाश्ता भी दिया गया। शिविर में डॉ स्नेहल डॉ दिलीप कुमार , जीएनएम नवनीता कुमारी शिया मनी नेहा कुमारी, मोनी कुमारी, रूनी कुमारी,परिवार कल्याण परामर्शी राकेश कुमार मैनेजर विकास कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

    नौ को अस्पताल में होती है मुफ्त जांच

    गर्भवतियों की सेहत जांच को लेकर यह कार्यक्रम सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक माह की नौ तारीख को आयोजित कर जरूरी स्वास्थ्य जांच और चिकित्सक की सलाह पर दवा उपलब्ध कराई जाती है। मौके पर डा. राजेश कुमार, डा. पूजा त्रिपाठी, डा. मनीष कुमार, डा. धर्मेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट विनय कुमार सिंह, एलटी विशेश्वर चौधरी, नीरज कुमार, प्रधान लिपिक उपेंद्र पासवान, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी, लैब टेक्नीशियन आदि लोग सहयोग कर रहे थे।