नवादा में 13 करोड़ की लागत से बनी सड़क 30 महीने में जर्जर, लोगों की बढ़ी परेशानी
अकबरपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क जो लगभग 13 करोड़ की लागत से बनी थी केवल ढाई साल में ही जर्जर हो गई है। निर्माण में मानकों का पालन नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। विभाग ने जांच के बाद मरम्मत का आदेश दिया है क्योंकि सड़क की हालत दयनीय है।

संवाद सूत्र, अकबरपुर (नवादा)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अकबरपुर प्रखंड के बरेव से गोविंदपुर तक करीब 12 करोड़ 95 लाख 83 हजार 49 रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराया गया था।
लोगों की शिकायत है कि मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने के कारण मात्र ढाई साल (30 महीने) में ही यह सड़क जर्जर हो गई है।
लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के द्वारा टेंडर करवाकर 17.350 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 14 जनवरी 2021 से शुरू होकर 28 फरवरी 2023 को पूरा किया गया था।
पैकेज संख्या बीआर-25 आरसी-238 के तहत बने इस मार्ग में 16.580 किलोमीटर पिच और 0.770 किलोमीटर पीसीसी का काम किया गया।
निर्माण पर करीब 13 करोड़ रुपये खर्च हुए, और शर्त के अनुसार 5 वर्षों तक सड़क की देखरेख ठेकेदार को करना है। यह अवधि एक मार्च 2023 से 28 फरवरी 2028 तक तय की गई है।
पथ निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर विकास चंद्र ने बताया कि “मार्च से यह रोड मेंटेनेंस अवधि में है। मार्ग का निरीक्षण किया गया है और बरेव के अलावे कई और स्थानों पर टूट-फूट पाई गई है।
एजेंसी को मरम्मत कार्य कराने का आदेश दिया गया है। वर्तमान में सड़क की स्थिति दयनीय है। गड्ढों और टूट-फूट के चलते लोग वाहनों से हिचकोले खाते हुए गुजरने को मजबूर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।