Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada News: नवादा के लोगों की बल्ले-बल्ले, 14 प्रखंडों में बनेगा कोल्ड स्टोरेज

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 08:09 PM (IST)

    नवादा में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। रबी में गेहूं का एमएसपी बढ़ाया गया है। सब्जी उत्पादकों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे। सरकार आर्गेनिक सब्जी उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। युवाओं को नौकरी देने का वादा भी सरकार पूरा कर रही है।

    Hero Image
    जिले के सभी 14 प्रखंडों में बनेगा कोल्ड स्टोरेज। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, नवादा। सरकार की मदद से किसानों को अब अधिक लाभ मिल रहा है। सरकार किसानों की उपज को बेहतर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिला रही है।

    रबी में पहले गेहूं की सरकारी खरीद पर एमएसपी पहले 2275 रुपये थी, जिसे सरकार ने बढ़ाकर अब 2425 रुपये कर दी है। इससे किसानों को बाजार से अब अच्छा मूल्य मिलने लगा है। सरकार किसानों के साथ हमेशा खड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त बातें बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रविवार को नवादा में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। सर्किट हाउस के सभागार में मंत्री ने कहा कि सब्जी उत्पादक किसानों को सरकार बेहतर लाभ दिलाने के लिए विशेष योजना लेकर आई है।

    राज्य के सभी जिलों के सभी प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति बनाकर उन किसानों के लिए गोदाम, कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराएगी। कोल्ड स्टोरेज बनने से सब्जियों का सुरक्षित भंडारण किया जा सकेगा। इससे सब्जी उत्पादक किसानों को पहले की तुलना में अधिक लाभ होगा।

    पहले सब्जियां खराब हो जाती थी उसे बचाया जा सकेगा। सहकारिता विभाग ने यह तय किया है कि सभी प्रखंडों में 10 हजार वर्ग फीट जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

    नवादा जिले के सभी 14 प्रखंडों में इस तरह का कोल्ड स्टोरेज और गोदाम बनना है। इसके लिए जिलाधिकारी को जल्द जमीन आवंटित कराने के लिए कहा गया है।

    मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान ही इस बारे में जिलाधिकारी से बात की। मंत्री ने बताया कि 10 टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज व 20 टन का गोदाम बनाया जाएगा। इसके अलावा वहीं पर कार्यालय, पार्किंग व दूसरी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।

    25 प्रतिशत तक आर्गेनिक सब्जी उपजाने पर दिया जा रहा जोर

    सहकारिता मंत्री ने कहा कि सब्जी की उपज में 25 प्रतिशत आर्गेनिक सब्जी उपजाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा। बाजार में इस विशेष सब्जी की अच्छी कीमत मिलती है।

    इसके साथ ही सभी तरह की सब्जी उत्पाद में से महत्वपूर्ण फसल जैसे टमाटर, आलू की प्रोसेसिंग पर भी प्रयास करके किसानों की आमदनी को बढ़ाया जाएगा।

    सहकारिता मंत्री ने कहा कि सब्जी और खरीफ, रबी के अलावा सूबे में मछली उत्पादन, दूध उत्पादन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जा रहा है। सहकारिता के माध्यम से किसानों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।

    राज्य सरकार युवाओं को निरंतर उपलब्ध करा रही नौकरी

    सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने दस लाख युवाओं को नौकरी देने का जो भरोसा दिया था, उसपर पूरी तरह से खरी उतर रही है। सभी विभाग में रिक्तियों के अनुसार बहाली हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, वन विभाग सभी जगह जो भी रिक्तियां हैं उसे शीघ्र भरा जा रहा है।

    12 लाख युवाओं को नौकरी देने के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में रजौली के पूर्व विधायक कन्हैया कुमार, भाजपा नेता मनोज चंद्रवंशी, जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner