Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो-नल लग गया.. जी हुजूर, अंदर आके देख लेहो

    By Edited By:
    Updated: Sat, 28 Jan 2017 07:41 PM (IST)

    अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज-मलिकपुर पंचायत की सुपौल मठ गांव।

    फोटो-नल लग गया.. जी हुजूर, अंदर आके देख लेहो

    नवादा। अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज-मलिकपुर पंचायत की सुपौल मठ गांव। समय 11:04 बज रहे थे। अपने लाव-लश्कर के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। गांव के मुहाने पर जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, मुखिया उदय यादव, वार्ड विकास समिति अध्यक्ष सुशीला देवी ने गुलदस्ता भेंटकर सीएम का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के कदम गांव की ओर बढ़ गया। सुपौल मठ गांव में घुसते ही मुख्यमंत्री मानो देवी के घर पहुंचे। दरवाजे पर परिवार के सदस्यों से मिले और वहां खड़ी मानो से सवाल पूछा कोई दिक्कत तो नहीं, नल लग गया। महिला फौरन जवाब देती है हां हुजूर, अंदर आके देख लेहो। इसी बीच एक वृद्धा ने पैर छूना चाहा तो मुख्यमंत्री ने रोका और कहा आप ऐसा मत करिए। इसके बाद नीतीश मानो के घर में घुसे और हालचाल जाना। वहां से निकलने के बाद सीएम ¨मता देवी के दरवाजे पर पहुंचे। वहां बल्ब पर नजर पड़ते ही सीएम खुश दिखे, कहा यहां बिजली आ गई है। फिर अपने काफिले के साथ गांव के अंदर प्रवेश कर गए। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने घर के दरवाजे पर मुख्यमंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया। गांव की महिलाएं सीएम का स्वागत करने को ले उत्सुक दिख रही थीं। लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री आगे बढ़ते जा रहे थे। तभी दुलारी देवी की फूस की मकान के बाहर लटक रहे कद्दू पर नजर पड़ते ही रुक गए। वहीं पर नेपेड (जैविक खाद निर्माण स्थल) के बारे में डीएम मनोज कुमार से जानकारी ली। लोगों से मिलते-जुलते हुए सीएम सभा स्थल पर पहुंचे और वहां सोलर मिनी जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार, डीजीपी पीके ठाकुर, मगध प्रमंडल के आयुक्त लियान कुंगा, डीआईजी सौरभ कुमार, डीएम मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, ओएसडी मुकेश रंजन, एसडीएम रजौली शंभु शरण पांडेय सहित कई अधिकारी साथ चल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------------

    हेलीपैड पर भी हुआ स्वागत

    - 10:55 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बरेव में बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे। इसके बाद कमिश्नर लियान कुंगा, डीआइजी सौरभ कुमार, डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। अधिकारियों के साथ ही हिसुआ विधायक अनिल ¨सह, गो¨वदपुर विधायक पूर्णिमा यादव, एमएलसी सलमान रागीव, पूर्व विधायक व जदयू के वरिष्ठ नेता कौशल यादव, पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष प्रदीप महतो, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आभा देवी, जदयू नेता इकबाल हैदर खां मेजर ने भी गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया है। इनके साथ ही मसीहउद्दीन, इजहार रब्बानी, शिवशरण मेहता, मणिलाल कुशवाहा, ज्योति पासवान, जयशंकर चंद्रवंशी, नारायण स्वामी मोहन, मो. अनवर भट्ट, तौकिर शहंशाह, कमला देवी, प्रमिला देवी, रंजीत पटेल, नरेश यादव, चंद्रिका यादव, मुकेश विद्यार्थी, डा. राजकिशोर दांगी, राजेंद्र ¨सह, ई. केबी यादव, राजकुमार यादव, कृष्ण कुमार प्रभाकर, राजिक अहमद, संजय यादव, नगीना चौरसिया ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। हेलीपैड पर जवानों ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

    --------------------------

    गांव में दिखा उत्सवी माहौल

    - पहली बार महादलित बस्ती सुपौल में मुख्यमंत्री के पहुंचने को लेकर उत्सवी माहौल दिखा। गांव को बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। गांव के प्रवेश द्वार पर रंग-बिरंगे गुब्बारों से गेट का निर्माण कराया गया था। मुख्यमंत्री के स्वागत में पूरे रास्ते में हरे रंग का कारपेट बिछाया गया था। हर घर के दरवाजे पर आकर्षक रंगोली बनाई गई थी। मुख्यमंत्री से मिलने को गांव के हर लोग बेताब दिख रहे थे। सभी अपने-अपने हाथों में माला लेकर दरवाजे पर खड़े नजर आए। कई ग्रामीण पुष्पवर्षा की तैयारी में थे। हालांकि सुरक्षा बलों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

    -------------------------

    50 किलो का पहनाया माला

    - नेमदारगंज-मलिकपुर पंचायत की मुखिया उदय कुमार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सभा स्थल पर मुख्यमंत्री को 50 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया। गांव के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। खासकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा। छोटेच्छोटे बच्चे और युवा भी खुशी से चहक रहे थे। हर किसी की निगाहें मुख्यमंत्री पर टिकी थी। ग्रामीण उनसे सीधे रूबरू होने को आतुर दिख रहे थे।

    -----------------------

    अनुशासित तरीके से सुना भाषण

    - गांव के सामुदायिक भवन के समीप मुख्यमंत्री ने जीविका की दीदीयों व स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित किया। सभी अनुशासित तरीके से जमीन पर बैठकर मुख्यमंत्री का भाषण सुना। जीविका की दीदीयां नीली व लाल टोपियां पहनकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थीं, जिस पर मद्य निषेध अभियान का संदेश अंकित था। नशामुक्ति के आह्वान पर जीविका की दीदीयों ने ताली बजाकर पुरजोर समर्थन किया।

    ----------------------

    नीतीश भैया ने कमाल किया है..

    - नीतीश भैया ने कमाल किया है, बंद किया है रे दारु बंद किया है.. जीविका की दीदीयों ने धमाल किया है, तोड़ दिया है रे भट्ठी तोड़ दिया है.., गीत प्रस्तुत कर जीविका की दीदीयों ने रंग जमा दिया। अपने इस गीत के माध्यम से शराबबंदी और उसके फायदे का संदेश सुनाया। इस गीत पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। सीएम भी गीत सुनकर ताली बजाते नजर आए। इससे पहले जीविका की दीदीयों ने मगध की धरती पर बन आए मेहमान, आपका स्वागत है श्रीमान.. गीत गाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।