Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीएमओ डॉ. मधुसूदन बने पूर्णिया के सिविल सर्जन, दी गई विदाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Mar 2019 08:35 PM (IST)

    नवादा जिले के स्वास्थ्य महकमा में एसीएमओ डॉ. मधुसूदन प्रसाद का प्रमोशन हुआ है। वे पुर्णिया जिले के नए सिविल सर्जन बनाए गए हैं।

    एसीएमओ डॉ. मधुसूदन बने पूर्णिया के सिविल सर्जन, दी गई विदाई

    नवादा जिले के स्वास्थ्य महकमा में एसीएमओ डॉ. मधुसूदन प्रसाद का प्रमोशन हुआ है। वे पुर्णिया जिले के नए सिविल सर्जन बनाए गए हैं। नवादा जिले में बतौर एसीएमओ इनका कार्यकाल करीब नौ माह का रहा। वे दो जुलाई 2018 को नवादा ज्वाइन में किए थे। इनके सम्मान में रविवार को सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। जहां फूल माला पहनाकर एसीएमओ का सम्मान दिया गया। इस मौके पर उपस्थित रहे जिले के सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने डॉ. मधुसूदन प्रसाद के कार्यकाल को बेहतरीन बताया। उन्होंने कहा कि एसीएमओ के रूप में इन्होंने हर जवाबदेही को बहुत ही बेहतर तरीके से निभाया। ये सिविल सर्जन के रूप में अच्छी तरह से काम करेंगे इस तरह की शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में जिले के कई अन्य चिकित्सकों ने भी फूल माला पहनाकर उन्हें विदाई दी। एसीएमओ डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि नवादा जिले में उनका समय अच्छा रहा। सभी कर्मियों खासकर सिविल सर्जन का भरपूर सहयोग मिला। सिविल सर्जन ने एक पदाधिकारी के अलावा एक बड़े भाई के रूप में सहयोग किया। एसीएमओ की सरकारी सेवा 14 माह और शेष है। दूसरी तरफ, सदर अस्पताल के एसएनसीयू में शिशु रोग चिकित्सक के रूप में रहे डॉ. परशुराम भारती रविवार को सेवानिवृत हो गए। इन्होंने नवादा में करीब 3 साल तक सेवा दी। इन्हें भी फूल-माला देकर विदाई दी गई। इस मौके पर सदर अस्पताल के तमाम चिकित्सक, कार्यक्रम पदाधिकारी व डीएचएस के स्टाफ उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner