Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माकपा नेता गणेश शंकर विद्यार्थी के श्राद्ध में शामिल हो सकते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2021 11:32 PM (IST)

    दिवंगत माकपा नेता गणेश शंकर विद्यार्थी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगमन की संभावना को लेकर डीएम यशपाल मीणा व एसपी धूरत सायली सावलाराम ने स्थल का निरीक्षण किया। इन अधिकारियों के आगमन से पूर्व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में प्रशिक्षु दारोगा नवनीत कुमार एवं एएसआइ गिरधारी साहनी ने सड़कों पर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराया।

    Hero Image
    माकपा नेता गणेश शंकर विद्यार्थी के श्राद्ध में शामिल हो सकते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    रजौली, नवादा। दिवंगत माकपा नेता गणेश शंकर विद्यार्थी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगमन की संभावना को लेकर डीएम यशपाल मीणा व एसपी धूरत सायली सावलाराम ने स्थल का निरीक्षण किया। इन अधिकारियों के आगमन से पूर्व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में प्रशिक्षु दारोगा नवनीत कुमार एवं एएसआइ गिरधारी साहनी ने सड़कों पर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजली ऑफिस के पीछे ड्योढ़ी स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी के पैतृक आवास में श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन उनके पुत्रों के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की संभावना बनी हुई है। जिसको लेकर डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी धूरत सायली सावलाराम ने स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर भी चर्चा किया। डीएम-एसपी ने सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात गणेश शंकर विद्यार्थी के घर तक के रास्ता का निरीक्षण किया। डीएम यशपाल मीणा ने गणेश शंकर विद्यार्थी के पैतृक आवास पर पहुंचकर उनके पुत्रों के साथ बातचीत की एवं मुखाअग्नि देने वाले पौत्र से मिलकर परिचय प्राप्त किया। डायवर्सन पर पलटा ट्रक : कुम्हरावां विगहा गांव के दलित टोला के पास कुंज-भट्टा पथ निर्माण को लेकर बने डाइवर्सन पर गुरुवार को ट्रैक्टर पलट गई। जिसमें ड्राइवर को हल्की चोट लगी। परन्तु कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। ट्रैक्टर पर जनवितरण प्रणाली का गेहूं लदा था। जो सिउर जा रहा था। बताया जाता है कि डायवर्शन का निर्माण ठीक ढंग से नहीं किया गया है। जिसके कारण आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं घटती रहती है। इस संबंध में कई बार निर्माण में लगे संवेदक को जानकारी दी गई। परंतु आज तक डायवर्शन का निर्माण ठीक से नहीं किया गया है। इसे सड़क में कई स्थान पर डायवर्शन का निर्माण किया गया। परंतु सभी जगह हालात वैसी ही है। वाहन चालकों का करना है कि सभी जगहों पर जैसे-तैसे डायवर्सन का निर्माण कर इतिश्री कर लिया गया। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना घटी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें